लॉगिन

कार बिक्री जून 2021: होंडा ने घरेलू बाजार में 4,767 कारें बेचीं

जून 2021 में, कंपनी की कुल बिक्री, घरेलू और निर्यात मिलाकर 6,000 से अधिक इकाइयों की थी, जो मई 2021 में कंपनी द्वारा बेची गई कारों से लगभग 3 गुना है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 1, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    होंडा कार्स इंडिया ने जून 2021 के लिए अपनी मासिक बिक्री संख्या जारी की है, जिसके मुताबिक पिछले महीने जापानी कार निर्माता की घरेलू बाजार में 4,767 कारों की बिक्री की है. एक महीने पहले बेची गई 2,032 कारों की तुलना में कंपनी ने महीने-दर-महीने (MoM) की मात्रा में 134 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी है. हालाँकि, यह तुलना सही नहीं होगी क्योंकि कई राज्यों में मई 2021 में लॉकडाउन लगा हुआ था. जून में ही लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद ज़्यादा शोरूम खुलना शुरू हुए थे.

    new honda amaze review

    होंडा कार्स इंडिया ने जून 2021 में 1,241 कारों का निर्यात किया है.

    जून 2020 में होंडा कार्स इंडिया ने देश में कुल 1,398 वाहन बेचे थे. इसकी तुलना में कंपनी की मात्रा जून 2021 में तीन गुना से अधिक बढ़ गई है. हालांकि, पिछले वर्ष जून में, भारत लॉकडाइन से बाहर आ रहा था और उत्पादन और बिक्री दोनों पर भारी प्रभाव पड़ा था. वहीं होंडा कार्स इंडिया ने जून 2021 में 1,241 कारों का निर्यात किया है. इसकी तुलना में, कंपनी ने एक महीने पहले मई 2021 में 385 इकाइयों का निर्यात किया था, और एक साल पहले जून 2020 में 142 कारें निर्यात हुई थीं.

    यह भी पढ़ें: होंडा की पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक SUV का नाम होगा प्रोलॉग, 2024 तक होगी पेश

    कंपनी के बिक्री प्रदर्शन पर बात करते हुए, राजेश गोयल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर, मार्केटिंग एंड सेल्स, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने कहा, "हमारे जून डिस्पैच हमारे उत्पादन आउटपुट के अनुरूप थे. अधिकांश बाजारों में डीलर आउटलेट्स को फिर से खोलने के साथ, हम उम्मीद करते हैं कि इस महीने से कारों की बिक्री में और तेजी आएगी और हमारे दैनिक उत्पादन में वृद्धि होगी. हमें उम्मीद है कि यह सकारात्मक गति जारी रहेगी जिससे उद्योग को उभरने में मदद मिलेगी, हालांकि कच्चे माल की ऊंची कीमतें और बढ़ती स्वामित्व लागत जैसी चुनौतियां बनी हुई हैं."

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें