लॉगिन

महिंद्रा की बिक्री में 81% की रिकॉर्ड गिरावट, मई में बेचे कुल 3,867 वाहन

कई वाहन कंपनियों की तरह, महिंद्रा की बिक्री भी कोरोनावायरस संकट से प्रभावित हुई है क्योंकि कई शहरों में डीलरशिप मई के महीने में भी बंद रहीं.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 1, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा ने मई 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री में 81% की साल-दर-साल की गिरावट दर्ज की है. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 20,608 वाहन बेचे थे लेकिन इस बार यह आंकड़ा 3,867 पर ही रुक गया. ख़ासतौर पर एसयूवी की बात करें तो एक साल पहले बेची गई 19,524 कारों की तुलना में 3,745 गाड़ियां ही बिक पाईं जो कि 81% की गिरावट है. और अगर बात कार या वैन की करें तो मई 2019 में बेची गई 1,084 इकाइयों की तुलना में सिर्फ 122 गा़ड़ियां ही बिकीं. यह गिरावट 89% की हैं.

    h62j71bo

    कंपनी के पास बोलेरो और स्कॉर्पियो जैसे एसयूवी ब्रांडों के लिए ज़्यादा पूछताछ आ रही है

    कोरोनावायरस के चलते कंटेंमेंट ज़ोन में महिंद्रा के करीब 30% डीलर बंद पड़े हैं. कंपनी के ऑटोमोटिव डिवीज़न के सीईओ वीजय नाकरा ने कहा, "मई के दौरान हमारा प्रदर्शन मौन रहा है, उद्योग को जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, उसके कारण हमने अपने डीलरशिप और रिटेल के 70 प्रतिशत हिस्से को खोल दिया है. हम अपने छोटे कमर्शयल वाहनों और बोलेरो और स्कॉर्पियो जैसे एसयूवी ब्रांडों के लिए ज़्यादा पूछताछ देख रहे हैं. जैसा कि नए लॉकडाउन मानदंडों की घोषणा की जा रही है, आने वाले महीनों में हम मांग बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं. "

    यह भी पढ़ें: नई जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो टेस्टिंग के वक्त दिखी, मिलेगा टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन!

    mahindra tractor

    ट्रैक्टर की बिक्री में महिंद्रा मे पिछले साल के मुकाबले बढ़त दर्ज की

    कमर्शयल वाहनों की बिक्री एक साल पहले बेची गई 17,879 गाड़ियों की तुलना में 5,170 इकाइयों पर रुक गई यानि 71 % कम. पिछले साल मई की 4,569 इकाइयों की तुलना में इस बार सिर्फ 99 तीन पहिया वाहन ही बिक पाए. घरेलू बाजार में महिंद्रा की कुल बिक्री 9,076 वाहनों की रही, जो पिछले साल इसी महीने 43,056 थी यीनि 79 % कम. लेकिन एक अच्छी ख़बर ट्रैक्टर की दुनिया से आई जहां कंपनी पिछले साल के 24,342 इकाइयों के मुकाबले इस बार 24,704 ट्रैक्टर बेच पाई यानि 2% की बढ़त.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें