लॉगिन

कार की बिक्री नवंबर 2020: टोयोटा ने साल-दर-साल बिक्री में 2.4 प्रतिशत बढ़त देखी

टोयोटा इंडिया ने नवंबर 2020 में 8,508 कारों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 8,312 वाहनों की बिक्री हुई थी.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 1, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टोयोटा इंडिया ने नवंबर 2020 के महीने के लिए बिक्री संख्या की घोषणा की है. जापानी कार निर्माता ने नवंबर 2020 में कुल 8508 कारों की बिक्री की, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 8312 कारों के मुकाबले 2.4 प्रतिशत ज़्यादा है. कार निर्माता ने त्योहारी महीने में बिक्री और ग्राहकों के ऑर्डर में सकारात्मक गति देखी है. हालांकि टोयोटा ने महीने-दर-महीने बिक्री में 31 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. अक्टूबर 2020 में कंपनी के कुल 12,373 वाहन बिके थे. इस भारी गिरावट से संकेत मिलता है कि त्योहारी अवधि की हलचल अब कमजोर पड़ने लगी है.

    यह भी पढ़ें: जानिए पुरानी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से कैसे अलग है कार का 2021 फेसलिफ्ट

    7a49pt38

    अक्टूबर 2020 में कंपनी के कुल 12,373 वाहन बिके थे.

    नवीन सोनी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड सर्विस, टीकेएम ने कहा, "हमने पिछले महीने नई इनोवा क्रिस्टा को पेश किया और नए मॉडल को हमारे ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. पहली पीढ़ी की इनोवा क्रिस्टा की 2016 में भारत में लॉन्च होने के बाद से करीब 300,000 यूनिट बिकी हैं. हम इसके लिए बहुत आभारी हैं. हमारे ग्राहक जिन्होंने इनोवा क्रिस्टा की सराहना की है और सभी नई पीढ़ी के इनोवा क्रिस्टा के साथ टोयोटा परिवार में और नए ग्राहकों का स्वागत करने का हम इंतजार नहीं कर सकते."

    9nt8a3tg

    नई इनोवा क्रिस्टा को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है.

    त्योहारी अवधि के दौरान, कार निर्माता ने ऑडर्स में 10-13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. बढ़ी हुई मांग के साथ, कंपनी ने 2019 में त्योहारी अवधि की तुलना में खुदरा बिक्री में 12 प्रतिशत की वृद्धि देखी. कर्नाटक में कंपनी बिदाड़ी प्लांट में कंपनी द्वारा घोषित तालाबंदी की स्थिति के कारण उत्पादन भी प्रभावित हुआ. वजह थी यूनियन के सदस्यों द्वारा हड़ताल पर जाना.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें