carandbike logo

carandbike Awards 2021: KTM 390 ऐडवेंचर बनी एंट्री ऐडवेंचर मोटरसाइकिल ऑफ दी ईयर

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
carandbike Awards 2021 KTM 390 Adventure Crowned Entry Adventure Motorcycle Of The Year
2021 कार एंड बाइक अवॉर्ड्स में KTM 390 ऐडवेंचर ने साल की सबसे अच्छी एंट्री ऐडवेंचर बाइक का खि़ताब जीता है. जानें क्यों इतनी पसंद की जा रही मोटरसाइकिल?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 19, 2021

हाइलाइट्स

    भारत के सबसे ज़्यादा विश्वस्नीय कार एंड बाइक अवॉर्ड्स खत्म हो चुके हैं और इस साल की विजेताओं की लिस्ट में KTM 390 ऐडवेंचर अपनी जगह बना चुकी है. 2021 कार एंड बाइक अवॉर्ड्स में KTM 390 ऐडवेंचर ने साल की सबसे अच्छी एंट्री ऐडवेंचर बाइक का खि़ताब जीता है. KTM ने लंबे समय तक इंतज़ार कराले के बाद 390 ऐडवेंचर को जनवरी 2020 में लॉन्च किया था जो KTM 390 ड्यूक पर आधारित है. भारत में इस बाइक को खासा पसंद किया जा रहा है और यही वजह है कि जूरी मेंबर्स ने इस खिताब के लिए KTM 390 ऐडवेंचर को चुना है, यहां नई बाइक का मुकाबला इसी परिवार की कम दमदार 250 ऐडवेंचर से हुआ है.

    gnu3hdr जूरी मेंबर्स ने इस खिताब के लिए KTM 390 ऐडवेंचर को चुना है

    केटीएम 390 ऐडवेंचर के साथ कंपनी ने समान केटीएम 390 ड्यूक वाला इंजन लगाया है जो 373 सीसी का सिंगल-सिलेंडर और लिक्विड-कूल्ड इंजन है. यह इंजन 9,000 आरपीएम पर 43 बीएचपी ताकत और 7,000 आरपीएम पर 37 एनएम पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने बीएस6 मानकों वाले इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है और केटीएम ने इसके साथ सामान्य तौर पर बाइ-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्ट उपलब्ध कराया है.

     ये भी पढ़ें : carandbike Awards 2021: हुस्कवार्ना स्वार्टपिलेन 250 बनी सबसे अच्छी एंट्री परफॉर्मेंस बाइक

    avckclfबाइक के साथ दमदार इंजन दिया गया है जो 248.8 सीसी का है

    केटीएम इंडिया द्वारा हल्के ट्रैलिस फ्रेम पर बनाई गई यह ऐडवेंचर बाइक ऑफ-रोडिंग को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है और केटीएम 390 ड्यूक के मुकाबले बेहतर ऑफ-रोड क्षमता के साथ बाज़ार में पेश की गई है. बाइक के साथ अगले हिस्से में 170 मिमी और पिछले हिस्से में 177 मिमी ट्रैवल सस्पेंशन दिए गए हैं. भारत में यह मोटरसाइकिल ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के बीच काफी पॉपुलर हो चुकी है जिसकी दिल्ली में मौजूदा एक्सशोरूम कीमत रु 3.10 लाख है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय केटीएम मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल