लॉगिन

carandbike अवार्ड्स 2022: एथर एनर्जी बना साल का बेहतरीन टू-व्हीलर निर्माता

ईवी ब्रांड एथर एनर्जी ने न केवल एक ठोस उत्पाद पेश किया है, बल्कि पूरे भारत में ब्रांड की निरंतर वृद्धि और प्रगति पर भी काम किया है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 17, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    2022 कारएंडबाइक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर ऑफ द ईयर है एथर एनर्जी जो सबसे प्रमुख घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं में से एक है. यह निश्चित रूप से कंपनी के लिए एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जो देश के पहले ईवी स्टार्ट-अप में से एक थी. इसने एक बहुत ही प्रभावशाली स्कूटर पेश किया, जिसने न केवल cnb 2021 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता, बल्कि 2021 स्कूटर ऑफ द ईयर अवार्ड्स और प्रतिष्ठित 2021 CNB व्यूअर्स च्वाइस स्कूटर ऑफ द ईयर सम्मान भी हासिल किया.

    b31anp7k

    इस महीने की शुरुआत में, एथर एनर्जी ने 450X का 25,000वां यूनिट बनाया.  

    एथर एनर्जी इस तरह की प्रशंसा पर आराम नहीं कर रही है, लेकिन इसके 450X और 450 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर के नियमित अपडेट भी ला रही है. ब्रांड अपने अखिल भारतीय पदचिह्न को भी बढ़ा रहा है. साथ ही ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान केंद्रित करते हुए, एथर एनर्जी ने कई प्रमुख शहरों में अपना चार्जिंग ढांचा एथर ग्रिड नेटवर्क लगाया है.

    यह भी पढ़ें: cnb अवार्ड्स 2022: टीवीएस जुपिटर 125 बना स्कूटर ऑफ द ईयर

    इस महीने की शुरुआत में, एथर एनर्जी ने 450X का 25,000वां यूनिट बनाया. आगे बढ़ते हुए, कंपनी अपनी अखिल भारतीय उपस्थिति का विस्तार करने और बिक्री बढ़ाने पर काम कर रही है. एथर के 99 प्रतिशत कलपुर्जे स्थानीय रूप से बनाए जाते हैं, जिसमें बैटरी पैक भी शामिल है जिसे कंपनी तमिलनाडु के होसुर में उसके प्लांट में बनाया जाता है. एथर ने हाल ही में अपनी क्षमता 1,20,000 इकाइयों से बढ़ाकर 4,00,000 इकाइयों तक सालाना करने के लिए होसुर में अपनी दूसरा प्लांट शुरू किया है.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 17, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें