लॉगिन

सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक वैरिएंट के माइलेज का खुलासा हुआ

सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस को आखिरकार एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल गया है जो अपने साथ अधिक टॉर्क और ज्यादा फीचर्स लेकर आता है.
Calendar-icon

द्वारा ध्रुव अत्री

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 31, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    सिट्रॉएन इंडिया ने हाल ही में C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक लॉन्च किया है, जो कॉम्पैक्ट एसयूवी में बेहद जरूरी ट्रांसमिशन विकल्प और फीचर जोड़ रहा है. लॉन्च के मौके पर, ऑटोमेकर ने नए ऑटोमेटिक वैरिएंट पर माइलेज का आंकड़ा भी बताया था, जो 17.6 किमी प्रति लीटर (एआरएआई प्रमाणित) है. सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस मैनुअल वैरिएंट की तुलना में, जो दावा किया गया है कि 18.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है, नया ऑटोमैटिक केवल थोड़ा कम है.

     

    यह भी पढ़ें: सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 12.85 लाख से शुरू

     

    सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक में 108 बीएचपी की ताकत के साथ मैनुअल वैरिएंट की तरह ही 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जबकि ऑटोमैटिक पर टॉर्क 15 एनएम बढ़ने के साथ से 205 एनएम हो गया है. मोटर को अब 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ जोड़ा गया है, जिसे पारंपरिक रूप से विश्वसनीय माना जाता है.

    C3 Aircross Automatic 2 4bdb016f3e

    फीचर की बात करें तो C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच TFT डिजिटल कंसोल, USB चार्जिंग, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और बहुत कुछ सहित मैनुअल के सभी फीचर्स शामिल हैं. ऑटोमेटिक वैरिएंट में में रिमोट इंजन स्टार्ट, रिमोट एसी प्रीकंडीशनिंग और एक मैनुअल गियर सिलेक्टर मोड भी जोड़ा गया है.

    C3 Aircross Automatic 3 96b1f91be4

    अन्य पेट्रोल-ऑटोमेटिक कॉम्पैक्ट एसयूवी की तुलना में, सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक के माइलेज के दावे ठीक बीच में बैठते हैं. मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड मोटर से 20.58 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने वाले सबसे अधिक ईंधन कुशल कारें बनी हुई हैं. फोक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशक क्रमशः 18.15 किमी प्रति लीटर और 18.09 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने के साथ आगे हैं. किआ सेल्टॉस अपने नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर पर 17.9 किमी/लीटर का माइलेज देती है, जबकि होंडा एलिवेट 16.92 किमी/लीटर के साथ सेग्मेंट में सबसे कम माइलेज वाली कार है. सभी आंकड़े ARAI-प्रमाणित हैं.

     

    सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक की कीमतें ₹12.85 लाख से शुरू होती हैं, जो ₹13.85 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं. यह एसयूवी तीन ट्रिम्स - प्लस, मैक्स और मैक्स 7-सीटर में उपलब्ध है.

    Calendar-icon

    Last Updated on January 31, 2024


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें