लॉगिन

सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस भारत में हुई लॉन्च, कीमतें Rs. 9.99 लाख से शुरू

सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस को तीन वैरिएंट्स - यू, प्लस और मैक्स में पेश किया गया है, और यह 5- और 5+2-सीटर दोनों विकल्पों में उपलब्ध होगी. 5+2 सीटिंग विकल्प केवल प्लस और मैक्स वैरिएंट में उपलब्ध हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 5, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस आधिकारिक तौर पर भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है, इसकी कीमत ₹9.99 लाख से ₹12.34 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) के बीच है. एसयूवी को तीन वैरिएंट्स - यू, प्लस और मैक्स में पेश किया गया है, और यह 5- और 5+2-सीटर दोनों विकल्पों में उपलब्ध होगी. 5+2 सीटिंग विकल्प केवल प्लस और मैक्स वैरिएंट के साथ ₹35,000 की अतिरिक्त कीमत पर पेश किये जातो हैं. किसी भी डुअल-टोन बाहरी रंग विकल्प के लिए आपको ₹20,000, जबकि वाइब पैक (स्टाइलिंग पैक) ₹25,000 की अतिरिक्त कीमत पर आएगा. प्लस ट्रिम के लिए 25,000 और मैक्स वैरिएंट के लिए ₹22,000 अतिरिक्त देने होंगे.

     

    यह भी पढ़ें: सिट्रॉएन C3 एयरक्रॉस का रिव्यू: महज़ एक नई कॉमैक्ट एसयूवी या कुछ हटके?

     

    स्टेलंटिस इंडिया के सीईओ और एमडी, रोलैंड बाउचारा ने कहा, “हमें समझदार उपभोक्ताओं के लिए भारत में डिजाइन, विकसित और बनी बहुप्रतीक्षित नई सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है. इस मध्यम आकार की एसयूवी को सिट्रॉएन के डीएनए - आराम और इनोवेशन के साथ बनाया गया है. सितंबर में बुकिंग शुरू होने के बाद से इसे देशभर में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. त्योहारी सीजन की मांग को पूरा करने के लिए हम अपना निर्माण बढ़ा रहे हैं.आकर्षक स्टाइल और अतुलनीय बहुमुखी प्रतिभा के साथ नई सी3 एयरक्रॉस एसयूवी की डिलेवरी के लिए हम तैयार हैं."

    Citroen C3 Aircross 20
    सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस C-क्यूब्ड प्लेटफॉर्म पर बनी है जो C3 हैचबैक पर भी आधारित है. यह एक 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 108 bhp की ताकत और 190 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है. इसमें आपको एक नया, अधिक सक्षम 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. फिलहाल ऑफर पर कोई ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं है, हालांकि, कंपनी ने पुष्टि की है कि यह इस साल के अंत तक आ जाएगा. सिट्रॉएन 18.5 किमी प्रति लीटर की ARAI-प्रमाणित माइलेज का दावा कर रही है.

    Citroen C3 Aircross 34

    एसयूवी हैलोजन हेडलैम्प्स के साथ डे-टाइम रनिंग लाइट्स, 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील और स्मार्ट दिखने वाले टेललाइट्स की एक जोड़ी के साथ आती है. एसयूवी में रूफ रेल्स और साइड और अंडरबॉडी क्लैडिंग भी मिलती हैं. अंदर, सबसे महंगे मॉडल में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दोनों के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है. सिट्रॉएन MyCitroen Connect के हिस्से के रूप में कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ भी आती है. एसयूवी को 4 मोनोटोन, 6 डुअल-टोन, 2 इंटीरियर डैशबोर्ड कलर विकल्प, 4 कस्टमाइज़ेशन पैक और 70+ एक्सेसरीज़ में पेश किया गया है.

    Citroen C3 Aircross Features

    सी3 एयरक्रॉस 5+2 वैरिएंट हटाने योग्य तीसरी रो की सीटों के साथ छत पर लगे रियर एसी वेंट के साथ आता है, जो 5-सीटर मॉडल में पेश नहीं किया गया है. 7-सीटर विकल्प चुनने का एक फायदा यह है कि आप आसानी से तीसरी पंक्ति की सीटों को पूरी तरह से हटा सकते हैं और 511 लीटर का सेगमेंट-सर्वश्रेष्ठ बूट स्पेस बना सकते हैं. इसे दूसरी पंक्ति की सीटों को मोड़कर 839 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है. 5-सीटर विकल्प में 444-लीटर बूट स्पेस मिलता है.

    Citroen C3 Aircross 45

    सुरक्षा सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो C3 एयरक्रॉस का सबसे महंगा मॉडल एक इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एक रियर-व्यू कैमरा के साथ आता है. अन्य मानक फीचर्स में शामिल हैं - डुअल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेक, सीटबेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर आदि.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें