लॉगिन

कोरोनावायरस लॉकडाउन: अप्रैल में एक भी कार नहीं बेच पाई टोयोटा इंडिया

कंपनी के मुताबिक बहाली धीरे-धीरे होगी क्योंकि उद्योग कई चुनौतियों का सामना कर रहा है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 1, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ऑटोमोबाइल उद्योग को कोरोनावायरस महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन का बुरा असर झेलना पड़ा है. अप्रैल के महीने में तकरीबन हर कंपनी की कोई भी गाड़ी न बिकने की पुष्टी के बाद अब टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी यही सूचना दी है. डीलरशिप के साथ-साथ प्लांट भी बंद हैं जिसका मतलब कोई काम आगे नहीं बढ़ रहा है, इन चीज़ों को देखते हुए टोयोटा की मानें तो वे जानते थे कि अप्रैल 2020 के महीने में कोई भी कारोबार नहीं होगा.

    5dvbb6hc

    एक रीस्टार्ट मैनुअल कारखानों और डीलरशिप को फिर से शुरू करने का रास्ता बताएगा.

    टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सेल्स एंड सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवीन सोनी ने कहा, ''कोरोना संकट ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर पहले से मौजूद दबाव को बढ़ा दिया है लेकिन इस बार चुनौतियां और गहरी हैं. लॉकडाउन पूरी तरह से आवश्यक था और लोगों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा समय पर उठाया गया कदम है, हालांकि इसका असर आर्थिक गतिविधि पर भी काफी रहा है."

    यह भी पढ़ें:कोरोनावायरस: टोयोटा प्रति दिन 10,000 फेस शील्ड बनाने में मदद करेगी

    हालांकि निराशा के बीच कंपनी के पास भी कुछ अच्छी खबर भी है. वे कहते हैं कि बाजार में कुछ हलचल हुई है क्योंकि डीलरों के पास पूछताछ आ रही है और कंपनी यह सुनिश्चित करेगी कि इन ग्राहकों की ज़रूरतों को ऑपरेशन शुरू करते ही पूरा कर लिया जाए. ग्राहकों का विश्वास हासिल करने के लिए बिक्री प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल बनाने की तैयारी की गई है, जिसमें ग्राहक को वाहन का ऑलनाइन दौरा कराना, लोन विकल्पों का चयन और ऑनलाइन बिल देना शामिल है. खरीद पूरी होने के बाद वाहन को ग्राहक के दरवाजे पर डिलेवर किया जाएगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें