लॉगिन

Exclusive: होंडा का पहला दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन होगा ई-मोपेड, अप्रैल 2023 में होगा लॉन्च

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अध्यक्ष एमडी और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा कि होंडा का प्राथमिक ध्यान अभी भी पेट्रोल से चलने वाली कम्यूटर मोटरसाइकिलों पर होगा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 15, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    हर ऑटो निर्माता किसी न किसी तरह से इलेक्ट्रिक की ओर बढ़ रहा है और होंडा दोपहिया वाहन भी इससे अछूता नहीं है, जबकि कई बड़ी कंपनियों के पास पहले से ही बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अभी तक अपने उत्पाद लाइन अप में इलेक्ट्रिक वाहन नहीं जोड़ा है. कारएंडबाइक के साथ एक विशेष बातचीत में, एचएमएसआई के अध्यक्ष, एमडी और सीईओ, अत्सुशी ओगाटा ने कहा कि जापानी निर्माता वास्तव में भारतीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक लाइन लाने की योजना बना रहा है और इनमें से पहला एक ई-मोपेड होगा. इसे अप्रैल 2023 में यहां लॉन्च किया जाएगा.

    यह भी पढ़ें: 2025 तक 10 नए दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी होंडा, कंपनी ने घोषणा की

    होंडा अपने आगामी इलेक्ट्रिक उत्पाद पोर्टफोलियो को ईबी (इलेक्ट्रिक बाइक), ईएम (इलेक्ट्रिक मोपेड) और ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) नामक तीन फोकस क्षेत्रों में विभाजित करेगी. इन 3 कैटेगरी के बीच डिवाइडिंग फैक्टर टॉप स्पीड होगी. ईबी 25 किमी प्रति घंटे तक सीमित होंगे और उन्हें रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी. ईएम की अधिकतम गति लगभग 50 किमी प्रति घंटा होगी, जबकि ईवीएस 50 किमी प्रति घंटे से अधिक तेज होगी. अत्सुशी ओगाटा ने कारएंडबाइक को यह भी बताया कि भारत में आने वाला ब्रांड का पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर एक EM - या एक इलेक्ट्रिक मोपेड होगा, जिसे अप्रैल 2023 में लॉन्च किया जाएगा, और उसके बाद एक हाई स्पीड ईवी होगी.

    99vpl9f8होंडा का प्राथमिक फोकस अभी भी पेट्रोल से चलने वाली कम्यूटर मोटरसाइकिलों पर रहेगा

    ओगाटा ने आगे कहा कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की बढ़ती स्वीकार्यता के बावजूद, होंडा अभी भी पेट्रोल चालित कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक संभावित बड़ा बाजार देखता है और जापानी निर्माता का प्राथमिक ध्यान अगले 3 वर्षों तक इस सेगमेंट पर रहेगा. इसमें इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पर सेकेंडरी फोकस होगा.

    Calendar-icon

    Last Updated on September 15, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें