लॉगिन

आख़िरी एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाया गया, 450X और 450 प्लस ने ली जगह

Ather 450 कंपनी का पहला स्कूटर था जिसे 2018 में लॉन्च किया गया था. इसने बेंगलुरु के स्टार्ट-अप को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में पहचान दिलाने में मदद की.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 30, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    एथेर एनर्जी ने अपने सबसे पहले स्कूटर- एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो साल बनाने के बाद अलविदा कह दिया है. बेंगलुरु की स्टार्ट-अप ने हाल ही में आख़िरी 450 बनाया और अब इसकी जगह 450X और 450 प्लस जैसे बेहतर स्कूटर लेंगे. नई स्कूटरों में बेहतर बैटरी पैक और रेंज के अलावा सॉफ्टवेयर अपग्रेड और नए रंग भी हैं. जहां एथर 450 की कीमत 1.13 लाख (ऑन-रोड, बेंगलुरु) थी, वहीं 450 प्लस रु. 1.40 लाख का है, जबकि 450X कीमत है रु 1.59 लाख. (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, बेंगलुरु). एथेर बिक्री संख्या साझा नहीं करता है, इसलिए यह साफ नहीं है पिछले दो सालों में कितने 450 बेचे गए.

    o3pd5qi4

    एथेर बिक्री संख्या साझा नहीं करता है, इसलिए यह साफ नहीं है पिछले दो सालों में कितने 450 बेचे गए.

    कंपनी का कहना है कि एथर 450 को कारखाने का समर्थन मिलता रहेगा और मॉडल के लिए ओटीए अपडेट को जारी रखा जाएगा, जैसा कि पहले भी होता आया है. 450 को अब तक सात ओटीए अपडेट मिल चुके हैं, और एथर एनर्जी अब को जल्द ही एक और अपडेट जारी करने की योजना बना रही है जो कि चोरी और टो डिटेक्शन फीचर के साथ आएगा, यह 450 प्लस और 450 एक्स में भी होगा.

    यह भी पढ़ें: एथर 450X और सीरीज 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की चुनिंदा शहरों में डिलीवरी शुरू

    3uirlrfc

    जल्द आने वाला एक नया अपडेट चोरी और टो डिटेक्शन फीचर के साथ आएगा.

    नई एथर 450 स्कटरों को बेंगलुरु और चेन्नई के बाहर देश के कई अन्य शहरों में भी बेचा जाएगा जिससे कंपनी को अपनी उपस्थिति का विस्तार करने में मदद मिलेगी. Ather Energy ने मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे और दिल्ली में बिक्री शुरू की है और आने वाले महीनों में कोझीकोड, कोयम्बटूर और कोलकाता में भी यही होगा. स्टार्ट-अप इस साल के अंत तक 11 शहरों में 135 सार्वजनिक फास्ट-चार्जिंग स्टेशन या एथर ग्रिड पॉइंट्स की स्थापना भी करेगी.

    Calendar-icon

    Last Updated on November 30, 2020


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें