लॉगिन

GST इफैक्टः शुरू हुआ वाहनों की कीमतें बढ़ने का सिलसिला, KTM ने महंगी की बाइक्स

जीएसटी लागू होने से पहले ही KTM ने अपनी सभी 5 बाइक्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. कंपनी ने इन बाइक्स की कीमतें 5,797 रुपए तक बढ़ा दी हैं. जीएसटी लागू होने के बाद जहां 350 cc से ज्यादा पावर वाली टू-व्हीलर्स 1 प्रतिशत महंगी हो जाएंगी, वहीं 350 cc के अंदर आने वाली बाइक्स पर 2 प्रतिशत टैक्स कम लगेगा.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 30, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • 350 cc से ज्यादा पावर वाली बाइक्स 1 प्रतिशत ज्यादा टैक्स से महंगी होंगी
  • 350 cc से कम पावर वाली बाइक्स 2 प्रतिशत टैक्स छूट से सस्ती हो जाएंगी
  • KTM ने जीएसटी लागू होने से पहले अपनी सभी बाइक्स की कीमत बढ़ा दी है
जीएसटी 1 जुलाई की मध्यरात्रि से लागू हो जाएगा, ऐसे में वाहनों की कीमतों में इजाफा होना तय है. सबसे पहले कीमत बढ़ाने वाली कंपनी केटीएम बनी जिसने जीएसटी लागू होने से पहले ही अपनी बाइक्स की कीमतें बढ़ा दी हैं. हालांकि ये बढ़ी हुई कीमत 1 जुलाई यानी कल से लागू होंगी. कंपनी ने बाइक की कीमत मॉडल के हिसाब से 5,797 रुपए तक बढ़ा दी है. केटीएम ड्यूक की कीमत में सबसे कम इजाफा हुआ है जो महज़ 628 रुपए है. कंपनी ने भारत में बिक रही अपनी सभी 5 बाइक्स केटीएम 200 ड्यूक, 250 ड्यूक, 390 ड्यूक, केटीएम आरसी 200 और आरसी 390 की कीमतें बढ़ाई हैं.
 
2017 ktm 200 duke review first ride

 
कितनी बढ़ीं केटीएम बाइक्स की कीमतें

- ऑल न्यू केटीएम 390 की कीमत सबसे कम 628 रुपए बढ़ी है, अब यह बाइक 2,26,358 रुपए कीमत से शुरू होगी. बाइक की पुरानी कीमत 2,25,730 रुपए है.
 
- आरसी 390 की कीमत सबसे ज्यादा 5,797 रुपए बढ़ी है और अब यह बाइक 2,31,097 रुपए से शुरू होगी. बाइक की पुरानी कीमत 2,25,300 रुपए है.
 
- केटीएम 200 की कीमत 4,063 रुपए बढ़ी है जिसके बाद इसकी शुरूआती कीमत 1,47,563 रुपए हो गई है. बाइक की पुरानी कीमत 1,43,500 रुपए है.
 
- केटीएम 250 की कीमत में 4,427 रुपए का इजाफा हुआ है जिसके बाद इसकी शुरूआती कीमत 1,77,424 रुपए हो गई है. बाइक की पुरानी कीमत 1,73,000 रुपए है.
 
- आरसी 200 की कीमत 4,787 रुपए बढ़ कई है और अब इसकी शुरूआती कीमत 1,76,527 रुपए हो गई है. बाइक की पुरानी कीमत 1,71,740 रुपए है. बता दें कि इन बाइक्स की सभी कीमतें दिल्ली एक्सशोरूम हैं.
 
2017 ktm 390 duke launch

 
इन बाइक्स पर असर डालेगा जीएसटी

कल से लागू होने वाला जीएसटी उन सभी टू-व्हीलर्स पर असर डालेगा जो 350 cc इंजन पावर से उूपर आती हैं. जो 2-व्हीलर्स 350 cc से कम क्षमता वाली हैं उनपर जीएसटी लागू नहीं होगा. बता दें कि जो टू-व्हीलर्स 350 cc से कम पावर वाली हैं उनपर 2 प्रतिशत टैक्स कम होगा और ये बाइक्स महंगी होने की जगह सस्ती हो जाएंगी. यह भी बता दें कि जिन बाइक्स का इंजन पावर 350 cc से ज्यादा है उनपर जीएसटी की मार पड़ेगी और 1 प्रतिशत ज्यादा टैक्स लगने से ये बाइक्स महंगी हो जाएंगी. गौरतलब है कि कंटीएम ने इस साल की शुरूआत में अपनी बाइक्स को ग्रफिक, फीचर और टैक्नोलॉजी के मामले में अपडेट करके बाजार में उतारा था.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें