हार्ली-डेविडसन LiveWire ने दो इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया

दोनों इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों में रिमूवेबल बैटरी लगी हैं और इन्हें 125 सीसी के बराबर बताया गया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 18, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • Livewire ने दो कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स को पेश किया
  • रिमूवेबल बैटरी, कम सीट ऊँचाई, 160 किमी रेंज
  • ट्रेल और स्ट्रीट ईवी कॉन्सेप्ट में 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड

हार्ली-डेविडसन की इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी LiveWire ने मिल्वौकी में आयोजित हार्ली-डेविडसन होमकमिंग फेस्टिवल में दो नई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिलों को पेश किया है. इन दो इलेक्ट्रिक मॉडलों, एक स्ट्रीटबाइक और एक ट्रेलबाइक, को 125 सीसी सेगमेंट की मोटरसाइकिलों के बराबर बताया गया है. इनमें रिमूवेबल बैटरी और कम ऊँचाई वाली सीट हैं, जिससे नए राइडर्स के लिए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें ज़्यादा सुलभ हो जाती हैं. ये दोनों मोटरसाइकिलें भले ही प्रोटोटाइप हों, लेकिन इनकी फिटिंग और फिनिश इन्हें प्रोडक्शन के लिए तैयार बनाती है.

 

यह भी पढ़ें: भारत में MY25 हार्ली-डेविडसन मोटरसाइकिल लॉन्च: स्ट्रीट बॉब की वापसी, फैट बॉब बंद

2025 Live Wire Street Concept m2

दोनों बाइक्स में स्टील ट्रेलिस फ्रेम है और पावरट्रेन चेसिस का एक मज़बूत हिस्सा है. अपसाइड डाउन फोर्क्स और एक सिंगल मोनोशॉक सस्पेंशन का काम संभालते हैं, मोनोशॉक सीधे स्विंगआर्म से जुड़ा होता है. LiveWire के अनुसार, प्रोटोटाइप के शुरुआती परीक्षणों से पता चलता है कि ये बाइक्स 85 किमी/घंटा की टॉप स्पीड और 160 किमी/घंटा की रेंज दे सकती हैं. दोनों बाइक्स की सीट की ऊँचाई लगभग 762 मिमी होगी और 0-50 किमी/घंटा की गति लगभग 3 सेकंड में प्राप्त होने का दावा किया गया है.

2025 Live Wire Street Concept m1

दोनों बाइक्स 12-इंच के पहियों पर चलती हैं, स्ट्रीट बाइक में मिटास MC 19 टायर लगे हैं, जिनमें आगे की तरफ 120/80-12 टायर और पीछे की तरफ 130/80-12 टायर हैं. ट्रेल बाइक में नॉबी ऑफ-रोड शिंको टायर लगे हैं, जिनमें आगे की तरफ 120/70-12 टायर और पीछे की तरफ 130/70-12 टायर हैं. ब्रांड द्वारा कुछ और जानकारियाँ अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई हैं, लेकिन देखने से ऐसा लगता है कि LiveWire युवाओं और अनुभवी सवारों, दोनों के लिए इलेक्ट्रिक बाइक्स को ज़्यादा आकर्षक बनाने के लिए थोड़ा अलग तरीका अपना रही है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें