लॉगिन

हीरो इलैक्ट्रिक स्कूटर्स पर Rs. 5,000 तक डिस्काउंट, सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग पर छूट

हीरो इलैक्ट्रिक स्कूटर्स में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहकों को बुकिंग के लिए 2,999 रुपए टोकन राषि चुकानी होगी. जानें किन स्कूटर्स पर मिलेगा ये डिस्काउंट?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 20, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    हीरो इलैक्ट्रिक का ऐलान है कि कंपनी अपनी इलैक्ट्रिक स्कूटर्स की पूरी रेन्ज पर स्पेशल ऑनलाइन सेल स्कीम दे रही है. कंपनी अपने लगभग सभी इलैक्ट्रिक मॉडल्स पर 5,000 रुपए तक की छूट दे रही है. इन ऑफर्स में फ्लैश लेड-एसिड से चलने वाली धीमी रफ्तार की स्कूटर्स को शामिल नहीं किया गया है. हीरो इलैक्ट्रिक द्वारा उपलब्ध इस खास सेल का फायदा सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग करने वालों को ही मिलेगा और ये स्कीम 17 अप्रैल से 15 मई 2020 तक चलाई जाएगी. हीरो इलैक्ट्रिक स्कूटर्स में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहकों को बुकिंग करने के लिए 2,999 रुपए टोकन राषि चुकानी होगी. बता दें कि ये बुकिंग अमाउंट वापस नहीं किया जाएगा अगर लॉकडाउन जून तक आगे नहीं बढ़ता तो.

    6altcmjcये बुकिंग अमाउंट वापस नहीं किया जाएगा अगर लॉकडाउन जून तक आगे नहीं बढ़ता तो

    इन ऑफर्स के अंतर्गत हीरो इलैक्ट्रिक के सभी ग्राहकों को 5,000 रुपए की छूट मिलेगी, हालांकि ग्लाइड और ई-साइकिल बुक करने वाले ग्राहकों को 3,000 रुपए कैश डिस्काउंट दिया जाएगा. पहले से हीरो ग्राहक के रिप्रेंस के आधार पर 1,000 रुपए का कैश बैनिफिट भी उपलब्ध कराया जाएगा. फिलहाल हीरो इलैक्ट्रिक के लाइन-अप में फ्लैश, निक्स, ऑप्टिमा, फोटॉन, डैश और ईआर वेरिएंट्स बेचे जा रहे हैं. कंपनी के इस इलैक्ट्रिक लाइन-अप में ग्लाइड और ई-साइकिल भी आते हैं जिन्हें हाई-क्वालिटी लीथियम-आयन बैटरी से लैस किया गया है.

    ये भी पढ़ें : कोरोनावायरस महामारी: हीरो मोटोकॉर्प ने 60 मोबाइल एम्बुलेंस बनाईं

    इन ऑफर्स के बारे में बात करते हुए हीरो इलैक्ट्रिक के CEO सोहिंदर गिल ने कहा कि, “हमें पूरा विश्वास है कि ग्राहक अब साफ-सुथरे वाहनों की ओर बढ़ रहे हैं और इन्हें चुनने में सहूलियत हो, इसीलिए हम ग्राहकों के लिए ये ऑफर्स लेकर आए हैं. भारत में इलैक्ट्रिक यातायात के जनक होने के नाते हम बिना इंधन के चलने वाले वाहन लगातार उपलब्ध करा रहे हैं जिससे जिससे हम प्रकृति को बेहतर बनाने की राह पर आगे बढ़ सकें.”

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय हीरो इलेक्ट्रिक मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें