लॉगिन

हार्ली-डेविडसन X440 ने बाज़ार में की बढ़िया शुरुआत, बिकीं 1000 बाइक्स

हार्ली-डेविडसन X440 मोटरसाइकिलों की डिलेवरी 15 अक्टूबर से शुरू हुई और वर्तमान में पूरे भारत में हार्ली-डेविडसन और चुनिंदा हीरो मोटोकॉर्प आउटलेट सहित लगभग 100 डीलरशिप पर चल रही है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 17, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    हीरो मोटरकॉर्प, जो वर्तमान में भारत में हार्लेी-डेविडसन की बिक्री की देखभाल कर रही है, ने हार्ली-डेविडसन X440 की डिलेवरी शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी ने 15 अक्टूबर, 2023 को मोटरसाइकिल की डिलेवरी शुरू की और अब तक, देश में इसके लगभग 1,000 मोटरसाइकिलें बिक चुकी हैं. हार्ली-डेविडसन X440 मोटरसाइकिलों की डिलेवरी वर्तमान में पूरे भारत में हार्ली-डेविडसन और चुनिंदा हीरो मोटोकॉर्प आउटलेट सहित लगभग 100 डीलरशिप पर चल रही है.

    Harley Davidson X 440 13

    हार्ली-डेविडसन X440 को जुलाई 2023 में पेश किया गया था, और बुकिंग शुरू होने के केवल एक महीने में कंपनी के पास 25,000 से अधिक ऑर्डर हैं. कंपनी का दावा है कि बाकी ऑर्डर अगले चार से पांच महीने में डिलेवर कर दिए जाएंगे.

     

    यह भी पढ़ें: भारत में बनी हार्ली डेविडसन X440 की डिलेवरी 15 अक्टूबर से होगी शुरू

     

    हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निरंजन गुप्ता ने कहा, “त्योहारी सीजन के पहले दिन डिलेवरी शुरू करते ही हम अपने ग्राहकों की मुस्कुराहट और उत्साह देखकर खुश थे. हमारा प्रयास होगा कि अगले 4-5 महीनों में सभी डिलेवरी पूरी कर ली जाएं. हमारी सप्लाई चेन पहले से ही क्षमता बढ़ाने की प्रक्रिया में है, क्योंकि हम भारत में हर एक ग्राहक को सर्विस देना चाहते हैं जो हार्ली डेविडसन खरीदना चाहते हैं और आगे चलकर प्रतीक्षा अवधि को कम करना चाहते हैं.

    Harley Davidson X440 6

    हार्ली-डेविडसन X440 एक नियो-रेट्रो रोडस्टर है जो रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी बाइक और ट्रायम्फ स्पीड 400 जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देती है.

    Harley Davidson X440 m3 9cef00f4c5

    हार्ली-डेविडसन X440  440 सीसी, सिंगल-सिलेंडर 2-वाल्व इंजन के साथ आती है जो 6,000 आरपीएम पर 27 बीएचपी की ताकत और 4,000 आरपीएम पर 38 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है. इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जिसमें स्लिप और असिस्ट क्लच है और बाइक 18 इंच के पहियों पर चलती है, जो 43 मिमी फ्रंट अपसाइड-डाउन फोर्क और ट्विन गैस-चार्ज रियर शॉक्स सस्पेंशन सेटअप के साथ आती है.

     

    मोटरसाइकिल को तीन वैरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें बेस डेनिम वैरिएंट के लिए लगभग ₹2.40 लाख से शुरू होती हैं और विविड वेरिएंट की कीमत ₹2.60 लाख है, जबकि सबसे महंगे एस वैरिएंट की कीमत ₹2.80 लाख तय की गई है. एचडी एक्स 440 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी बाइक, जावा और येज़्दी रोडस्टर्स के साथ-साथ भारत में निर्मित ट्रायम्फ स्पीड 400 से है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें