लॉगिन

हीरो मोटोकॉर्प नए स्पोर्टी 125 सीसी स्कूटर पर काम कर रहा है

हीरो मोटोकॉर्प एक स्पोर्टी 125 सीसी स्कूटर लाने की तैयारी कर रहा है, जो टीवीएस एनटॉर्क 125 को टक्कर देगा, जो कि पिछले कुछ वर्षों से सेगमेंट का बेंचमार्क रहा है. हम इसके बारे में और भी जानकारियां दे रहे हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 20, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प के एक नए स्पोर्टी 125 सीसी स्कूटर की पेटेंट तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं और ऐसा लगता है कि भारतीय दोपहिया दिग्गज एक ऐसे मॉडल के साथ तैयार हो रहा है जो टीवीएस एनटॉर्क 125 को टक्कर दे सकता है, जो कि बीते कुछ सालों में एक सेगमेंट बेंचमार्क रहा है. फिलहाल, हीरो के पास पहले से ही अपने मॉडल पोर्टफोलियो में ज़ूम 110 है, जो एक सस्ता स्पोर्टी स्कूटर में से एक है.

    Hero scooter 4

    और पेटेंट तस्वीरों से पता चलता है कि नया 125 सीसी हीरो स्कूटर ज़ूम 110 के समान दिखता है. यह एक स्पोर्टी डिज़ाइन है, जिसमें तिरछा फ्रंट एप्रन, नुकीले पैनल और सिंगल-पीस स्टेप सीट है. आप यह भी देखेंगे कि स्कूटर में स्प्लिट ग्रैब रेल्स और बाहरी फ्यूल-फिलर कैप के साथ एक नुकीला रियर सेक्शन मिलता है. स्कूटर में बड़े पहिये हैं, शायद 14-इंच, और इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क और एक मोनोशॉक है.

     

    हमें उम्मीद है कि इस स्कूटर में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट आदि जैसी फीचर्स देगा. स्कूटर में हीरो का 124 सीसी इंजन मिलने की संभावना है जो डेस्टिनी 125 और माइस्ट्रो एज 125 पर भी आता है, शायद बदली हुई आवाज़ के साथ आएगा.

     

    अभी लॉन्च की कोई समयसीमा नहीं है, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह स्कूटर अगले कुछ महीनों में अपनी शुरुआत करेगा, और इसे हीरो के प्रमुख स्कूटर में स्थान दिए जाने की संभावना है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें