लॉगिन

साल 2020-21 में भारत में 5 सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर्स

2020 भारतीय मोटर वाहन उद्योग के लिए एक अनोखा साल रहा है. हम आपको बता रहे हैं वित्तीय वर्ष 2020-21 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहनों के बारे में.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 28, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    2020 भारतीय मोटर वाहन उद्योग के लिए एक अभूतपूर्व वर्ष था. इस साल सभी तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिले और उद्योग को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसमें अप्रैल 2020 की शून्य बिक्री भी शामिल है. महामारी के दौरान व्यक्तिगत गतिशीलता की मांग के कारण हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया और बजाज ऑटो जैसी कंपनियों को अपने लोकप्रिय मॉडलों के लिए बढ़िया मांग मिली. हम आपको बता रहे हैं वित्तीय वर्ष 2020-21 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहनों के बारे में.

    यह भी पढ़ें: बजाज पल्सर डैगर ऐज एडिशन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 1.02 लाख

    हीरो स्प्लेंडर

    fal6e1f8

    सबसे पहले हीरो स्प्लेंडर रेंज है, जो पिछले वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक बिकने वाला दोपहिया वाहन है, जिसकी भारी-भरकम 24,60,248 इकाइयाँ बिकी हैं. आश्चर्य की बात नहीं है, यह वित्त वर्ष 2019-20 में स्प्लेंडर की बिक्री से 7 प्रतिशत कम है, जब कंपनी ने 26,32,800 यूनिट बेची थी.

    होंडा एक्टिवा

    kqq2u0fg

    इस साल स्प्लेंडर और एक्टिवा की बिक्री के बीच का अंतर 520,608 यूनिट था. साल 2020-21 में, होंडा ने एक्टिवा की 19,39,640 यूनिट्स बाज़ार में बेचीं, जो पिछले वित्त वर्ष में बेची गई 25,91,059 यूनिट्स से 25 फीसदी कम है. होंडा एक्टिवा की बिक्री में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है.

    हीरो एचएफ डीलक्स

    tgp575vs

    हीरो एचएफ डीलक्स सूची में तीसरे स्थान पर है, जिसकी वित्त वर्ष 2020-21 में 16,21,272 इकाइयाँ बिकी हैं, जो वित्त वर्ष 2020 में बेचे गई 20,50,874 इकाइयों से 19 प्रतिशत कम है. हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में हीरो एचएफ 100 लॉन्च की है, जो न केवल एचएफ डीलक्स का एक अधिक किफायती मॉडल है, बल्कि वर्तमान में सबसे सस्ता हीरो मॉडल भी है.

    होंडा शाइन

    5tt0ob2

    होंडा सीबी शाइन भारत में सबसे अधिक बिकने वाली 125 सीसी मोटरसाइकिल बनी हई है. साल 2020-21 में बाइक की 988,201 यूनिट बिकीं, जबकि पिछले साल 948,384 बाइक बिकी थीं यानि इस बार 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

    बजाज पल्सर

    4apamfc

    पल्सर की बिक्री के आंकड़ों में श्रेणी के सभी मॉडल शामिल हैं, 125 सीसी से शुरू होकर 220 सीसी तक. वित्त वर्ष 2021 में बजाज ऑटो ने बाइक की 945,978 यूनिट्स बेचीं, जो कि वित्त वर्ष 2020 में बेची गई 856,026 यूनिट्स के मुकाबले 11 फीसदी अधिक है.

    सूत्र

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें