लॉगिन

होंडा एक्टिवा ई और QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में होंगे लॉन्च

निर्माता ने भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है, बुकिंग राशि रु.1000 निर्धारित की गई है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 2, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • होंडा 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में एक्टिवा ई: और QC1 लॉन्च करेगी
  • बुकिंग आज से शुरू हो गई है, राशि रु.1000 निर्धारित की गई है
  • डिलेवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में एक्टिवा e: और QC1 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. निर्माता ने भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है, बुकिंग राशि रु.1000 निर्धारित की गई है. होंडा ने अपने बयान में कहा कि दोनों मॉडलों की डिलेवरी फरवरी 2025 में शुरू होने वाली है. काफी प्रत्याशा के बाद नवंबर 2024 में पेश किया गया. एक्टिवा ई: और QC1 भारतीय बाजार में बेचे जाने वाले होंडा के पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन हैं.

 

यह भी पढ़ें: 2025 होंडा यूनिकॉर्न रु.1.19 लाख में हुई लॉन्च, एलसीडी क्लस्टर के साथ मिली एलईडी हेडलाइट

Honda Activa e Electric Scooter In Pictures 1

एक्टिवा ई: में 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है

 

स्कूटर की खासियतों में ऑल-एलईडी लाइटिंग, एक सी-टाइप चार्जिंग पोर्ट और एक स्मार्ट की शामिल है. एक्टिवा ई के सबसे महंगे वैरिएंट में नेविगेशन, कॉल अलर्ट, बैटरी स्वैप लोकेशन, व्हीकल हेल्थ डाइगनोस, म्यूज़िक कंट्रोल और 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है. इस बीच, QC1 5 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ आती है.

Honda Activa e Electric Scooter In Pictures 5

एक्टिवा ई: स्वैपेबल बैटरी तकनीक प्राप्त करता है, और दो स्वैपेबल 1.5 kWh बैटरी पैक के साथ आता है

 

होंडा एक्टिवा ई: 6 किलोवाट के अधिकतम ताकत और 22 एनएम के पीक टॉर्क के साथ डायरेक्ट ड्राइव पीएमएसएम मोटर से लैस है. एक्टिवा ई: में स्वैपेबल बैटरी तकनीक है, और इसमें दो स्वैपेबल 1.5 kWh बैटरी पैक मिलते हैं, जो होंडा के अनुसार, फुल चार्ज पर 102 किमी की कुल रेंज का आंकड़ा देते हैं. दूसरी ओर, QC1 एक इन-व्हील इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है, जिसकी अधिकतम ताकत 1.8 किलोवाट और 77 एनएम का पीक टॉर्क है. QC1 में एक निश्चित 1.5 kWh बैटरी पैक मिलता है, जो 80 किलोमीटर की दावा की गई रेंज देता है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें