लॉगिन

होंडा चुनिंदा वाहनों पर दे रही Rs. 1 लाख तक के ऑफर्स, मार्च 2019 तक मिलेगा फायदा

होंडा ने होंडा ब्रिओ, अमेज़, WR-V, सिटी और BR-V पर ये ऑफर्स उपलब्ध कराए हैं जो 31 मार्च 2019 तक मिलेंगे. जानें किस कार पर मिलेगा कौन सा ऑफर?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 11, 2019

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    होंडा कार्स इंडिया ने भारत में अपनी चुनिंदा कारों पर 1 लाख रुपए तक के डिस्काउंट की घोषणा की है. कंपनी ने होंडा ब्रिओ, अमेज़, WR-V, सिटी और BR-V पर ये ऑफर्स उपलब्ध कराए हैं जो 31 मार्च 2019 तक मिलेंगे. होंडा ने 2018 मॉडल ब्रिओ को देश में बंद कर दिया गया है लेकिन कंपनी इस कार के बाकी स्टॉक को बेचेगी. कंपनी इसपर 19,000 के बेनिफिट देने के साथ 1 रुपए में इंश्योरेंस भी उपलब्ध करा रही है. होंडा अमेज़ कंपनी की बहुत बिकने वाली कार है, ऐसे में इसपर डिस्काउंट ना देकर चौथे और पांचवे साल की बढ़ी हुई वॉरंटी दी गई है. होंडा ने ग्राहकों के लिए एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध कराया है और जो ग्राहक कार एक्सचेंज करने के इच्छुक है उन्हें भी ये सारे ऑफर्स मिलेंगे. नए ग्राहकों के लिए होंडा चौथे और पांचवे साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी दे रही है.

    55msf3mo
    होंडा जैज़ पर 25,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 25,000 तक इंश्योरेंस 1 रुपए में उपलब्ध कराया है

    होंडा कार्स इंडिया ने बड़ी कारों पर बड़े ऑफर्स उपलब्ध कराए हैं जिसमें होंडा जैज़ पर 25,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 25,000 तक इंश्योरेंस 1 रुपए में उपलब्ध कराया है. होंडा सिटी पर 32,000 रुपए तक इंश्योरेंस 1 रुपए में और 30,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस के साथ 10,000 रुपए तक की एक्सेसरीज़ उपलब्ध कराई हैं. WR-V में 25,000 रुपए का इंश्योरेंस 1 रुपए में और 17,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस उपलब्ध कराया है. गौरतलब है कि होंडा WR-V भारत में काफी बिकती है लेकिन भारत में इसका तगड़ा मुकाबला मारुति सुज़ुकी S-क्रॉस और फोर्ड फ्रीस्टाइल जैसी कारों से है, ऐसे में कंपनी ने इसे 2020 तक अपडेट करके बाज़ार में लॉन्च करने का प्लान बनाया है.

    ये भी पढ़ें : 2019 होंडा सिविक को महज़ 20 दिन में मिली 1,100 बुकिंग्स, प्रिमियम फीचर्स से लैस है सिडान

    2018 honda wr v edge edition

    WR-V में 25,000 रुपए का इंश्योरेंस 1 रुपए में और 17,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस उपलब्ध कराया है

    होंडा BR-V खरीदने में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक अगर इस कार को एक्सचेंज में खरीदते हैं तो होंडा उन्हें 33,500 रुपए का इंश्योरेंस 1 रुपए में उपलब्ध कराएगी. कंपनी इस कार के साथ 50,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 16,500 रुपए तक की एक्सेसरीज़ मुहैया करा रही है. जो ग्राहक होंडा BR-V को बिना एक्सचेंज ऑफर के खरीदना खहते हैं उन्हें कंपनी इंश्योरेंस 1 रुपए में देने के साथ ही 26,500 रुपए की एक्सेसरीज़ उपलब्ध करा रही है. बता दें कि होंडा CR-V और हालिया लॉन्च नई जनरेशन होंडा सिविक पर कंपनी ने कोई डिस्काउंट उपलब्ध नहीं कराया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें