लॉगिन

होंडा सिटी एलिगेंट एडिशन और अमेज एलीट एडिशन भारत में लॉन्च हुए

स्पेशल-एडिशन होंडा सिटी और अमेज को एमटी और सीवीटी ऑटोमैटिक दोनों विकल्पों में पेश किया गया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 3, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    होंडा कार्स ने खास फेस्टिव एडिशन पेश किए हैं जिन्हें अपनी मध्यम आकार की सेडान, होंडा सिटी के लिए 'एलिगेंट एडिशन' और होंडा अमेज़ सबकॉम्पैक्ट सेडान के लिए 'एलीट एडिशन' के रूप में पेश किया है. ये सीमित एडिशन मैनुअल ट्रांसमिशन और (सीवीटी) दोनों वेरिएंट में उपलब्ध हैं.

    Honda City Elegant edition

    होंडा सिटी के एलिगेंट एडिशन की बात करें तो यह वी ग्रेड पर आधारित है, यह कई अतिरिक्त चीजों के साथ आता है, जिसमें एलईडी स्टॉप लाइट के साथ टेलगेट स्पॉइलर, फ्रंट फेंडर गार्निश, एलिगेंट एडिशन सीट कवर, इल्यूमिनेटेड सिल प्लेट्स, एक वायरलेस चार्जर और एलिगेंट बैज  शामिल हैं.

     

    यह भी पढ़ें: होंडा ने चेन्नई में 200 एलिवेट एसयूवीज़ की डिलेवरी की

     

    इस एडिशन में पांचवीं पीढ़ी की सिटी मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत ₹12.57 लाख और रेडियंट रेड मैटेलिक शेड में ₹13.82 लाख थी. (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) हैं. मानक V वैरिएंट के साथ कीमतों की तुलना करने पर, अधिकतम कीमत में अंतर ₹14,500 फेस्टिव एडिशन में मानक मॉडल की तुलना में ₹14,500 है.

    Honda Amaze Elegant edition

    होंडा अमेज़ का एलीट एडिशन, जो टॉप-ग्रेड वीएक्स ट्रिम पर आधारित है, एमटी और सीवीटी ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों में उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमश: ₹9.04 लाख और ₹9.86 लाख है. (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) हैं. अतिरिक्त फीचर्स में एलईडी स्टॉप लाइट के साथ ट्रंक स्पॉइलर, होंडा कनेक्ट ऐप में प्रदर्शित टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट फेंडर गार्निश, स्लाइडिंग-टाइप फ्रंट आर्मरेस्ट, विंग मिरर पर एंटी-फॉग फिल्म, एलीट एडिशन सीट कवर, इल्यूमिनेटेड सिल प्लेटें, एलीट एडिशन बैज और एक टायर इन्फ़्लैटर शामिल हैं.

     

    जब मानक वीएक्स ट्रिम की कीमतों की तुलना की जाती है, तो मानक वैरिएंट की तुलना में फेस्टिव एडिशन में अधिकतम अंतर ₹15,000  मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प के लिए हो जाता है. 

    Calendar-icon

    Last Updated on October 3, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें