लॉगिन

महंगी हुई होंडा एलिवेट एसयूवी, नई कीमतें Rs. 11.58 लाख से शुरू

होंडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी अब वैरिएंट के आधार पर ₹58,000 तक महंगी हो गई है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 8, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    सितंबर 2023 में भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद से होंडा एलिवेट को अपना पहली कीमत में वृद्धि की है. कॉम्पैक्ट एसयूवी अब ₹58,000 तक महंगी हो गई है, जिसकी रेंज की कीमतें अब ₹11.58 लाख से शुरू होती हैं और सबसे महंगे पेट्रोल सीवीटी डुअल-टोन वैरिएंट के लिए  ₹16.48 लाख तक जाती हैं. (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

     

    यह भी पढ़ें: ऑटो बिक्री दिसंबर 2023: होंडा कार्स इंडिया की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़ी

     

    होंडा एलिवेट की पूरी कीमत इस प्रकार है:

    वैरिएंटपुरानी कीमतें (एक्स-शोरूम)नई कीमतें (एक्स-शोरूम)अंतर
    होंडा एलिवेट एसवी मैनुअल₹11.00 लाख₹11.58 लाख₹58,000
    होंडा एलिवेट वी मैनुअल₹12.11 लाख₹12.31 लाख₹20,000
    होंडा एलिवेट वी सीवीटी₹13.21 लाख₹13.41 लाख₹20,000
    होंडा एलिवेट वीएक्स मैनुअल₹13.50 लाख₹13.70 लाख₹20,000
    होंडा एलिवेट वीएक्स सीवीटी₹14.60 लाख₹14.80 लाख₹20,000
    होंडा एलिवेट जेडएक्स मैनुअल₹14.90 लाख₹15.10 लाख₹20,000
    होंडा एलिवेट जेडएक्स सीवीटी₹16.00 लाख₹16.20 लाख₹20,000

    एलिवेट के सभी वैरिएंट अतिरिक्त रूप से पर्ल रंग विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत ₹8,000 अतिरिक्त है. सबसे महंगे सीवीटी को डुअल-टोन रंग विकल्प के साथ भी पेश किया गया है जो कीमत में ₹20,000 और जोड़ता है.

     honda elevate compact suv unveiled in india first pictures details launch october 2023 carandbike 1

    एलिवेट खरीदारों के बीच काफी लोकप्रिय साबित हुई है और होंडा ने 2023 के अंत से पहले ही 20,000 से अधिक कारें बेच दी हैं. कई प्रतिद्वंद्वियों के विपरीत, होंडा ने अपनी नई एसयूवी के लिए केवल एक ही पेट्रोल इंजन के साथ रहना चुना है, जिसमें या तो 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल किया गया है. विचाराधीन इंजन परिचित 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, है जिसका उपयोग होंडा सिटी में भी किया जाता है और यह समान 119 बीएचपी की ताकत और 145 एनएम टॉर्क पैदा करता है.

     

    वैरिएंट की बात करें तो चुनने के लिए चार ट्रिम हैं - एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स, बेस वैरिएंट को छोड़कर सभी में सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. सबसे महंगे वैरिएंट में होंडा सेंसिंग ADAS फ़ंक्शंस, 10.25-इंच टचस्क्रीन, ब्लाइंड स्पॉट कैमरा और बहुत कुछ शामिल हैं.

     Elevate vs Seltos vs Taigun 15

    एलिवेट का मुकाबला मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर, किआ सेल्टॉस, ह्यून्दे क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशक और एमजी एस्टोर जैसे मॉडलों से है. 
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें