लॉगिन

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने गुजरात में अपने विठ्ठलपुर प्लांट में नई असेंबली लाइन जोड़ी

नए असेंबली प्लांट की क्षमता 6.5 लाख वाहन प्रति वर्ष होगी. यह दुनिया में होंडा का सबसे बड़ा स्कूटर प्लांट है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 8, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारत के सबसे बड़े दोपहिया वाहन निर्माताओं में से एक, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत सरकार की मेक-इन-इंडिया पहल के अनुसार, गुजरात में अपने केवल स्कूटर विठ्ठलपुर प्लांट में तीसरी असेंबली लाइन जोड़ी है. नई असेंबली लाइन की क्षमता 6.5 लाख कार प्रति वर्ष होगी.

    2 Honda Activa

    होंडा के सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहन, एक्टिवा और अन्य स्कूटर मॉडल जैसे डियो, एक्टिवा 125 और डियो 125 का निर्माण विठ्ठलपुर प्लांट में किया जाता है. एचएमएसआई के गुजरात प्लांट में एक समर्पित इंजन लाइन भी है जो थाईलैंड, अमेरिका, यूरोप, जापान और अन्य जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों की मांग को पूरा करने के लिए वैश्विक इंजन (250 सीसी और उससे ऊपर की श्रेणी के दोपहिया वाहनों के लिए) के निर्माण के लिए आधार के रूप में कार्य करती है. गौरतलब है कि जहां तक ​​दोपहिया वाहन प्लांट क्षमता का सवाल है, भारत वैश्विक स्तर पर होंडा के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रोडक्शन आधारों में से एक है.

     

    यह भी पढ़ें; होंडा टू-व्हीलर्स ने भारत में Hness CB 350 और CB 350 RS मोटरसाइकिलों के लिए रिकॉल जारी किया

     

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अध्यक्ष, एमडी और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “आज एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि हमने गुजरात में अपनी विठ्ठलापुर प्लांट में एक नई तीसरी असेंबली लाइन का उद्घाटन किया है. ग्राहकों को गति के साथ अधिक कुशलता से सर्विस देने के लिए, इस क्षमता विस्तार योजना को शुरू करने से एचएमएसआई की कुल वार्षिक प्रोडक्शन मात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. HMSI का गुजरात प्लांट घरेलू और निर्यात बाजारों के लिए स्कूटर मॉडल का उत्पादन करता है जो हमें न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में स्कूटरीकरण के चलन को आगे बढ़ाने में मदद करेगा.

    Honda Dio 125 Mat Marvel Blue Metallic

    HMSI के प्रोडक्शन क्षेत्र में महिला कार्यबल बढ़ाने की भी योजना है. कंपनी ने अपनी महिला कार्यबल की भलाई सुनिश्चित करने के लिए कई पहल की हैं, जिसमें टॉयलेट, क्रेच जैसे बुनियादी ढांचे का विकास और यहां तक ​​कि महिला सुरक्षा गार्ड, मेडिकल स्टाफ और पर्यवेक्षकों की भर्ती भी शामिल है.

    Calendar-icon

    Last Updated on January 8, 2024


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें