लॉगिन

ह्यून्दे की आने वाली छोटी एसयूवी का नाम होगा एक्स्टर, कंपनी ने पुष्टि की

ह्यून्दे मोटर इंडिया ने पुष्टि की है कि भारत में उसकी आने वाली एसयूवी को एक्स्टर नाम से पुकारा जाएगा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 14, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया ने पुष्टि की है कि उसकी आने वाली एसयूवी का नाम एक्सटर होगा. उम्मीद की जा रही है कि ह्यून्दे एक्स्टर इस सेगमेंट में टाटा पंच को टक्कर देने वाली ब्रांड की नई माइक्रो SUV होगी. यह वाहन निर्माता के लिए अपनी नई एंट्री-लेवल SUV के रूप में बिक्री को बढ़ाने की उम्मीद है, जो स्थिर रूप से ह्यून्दे वेन्यू, क्रेटा, अलकज़ार, कोना इलेक्ट्रिक, टूसॉन और आइयोनिक 5 के साथ शामिल होगी.

     

    घोषणा पर बोलते हुए, ह्यून्दे मोटर इंडिया के सीओओ, तरुण गर्ग ने कहा, “हमें अपनी नई एसयूवी - ह्यून्दे एक्सटर के नाम की घोषणा करने पर गर्व है, जो जेन जेड खरीदारों के लिए है, जबकि उन्हें ईंधन देने के लिए स्मार्ट मोबिलिटी समाधान के साथ सशक्त बनाती है. ह्यून्दे एक्स्टर एसयूवी बॉडी स्टाइल के साथ हमारे लाइनअप में आठवां मॉडल है और हमें विश्वास है कि हमारे परिवार का यह नया सदस्य SUV की बिक्री में हमारी वृद्धि को और बढ़ावा देगा.”

     

    वाहन निर्माता के अनुसार, ह्यून्दे एक्स्टर जेन जेड के लिए एक SUV समाधान होने का वादा करती है. माइक्रो SUV संभवतः कुछ हफ्तों में आ जाएगी और ह्यून्दे की सैंट्रो द्वारा छोड़ी गई जगह को भर देगी. कीमतें हालांकि ₹5 लाख के आसपास शुरू होनी चाहिए.

     

    फिलहाल छोटी डीजल कारों की कम मांग को देखते हुए एक्सटर के केवल पेट्रोल के साथ पेश किये जाने की उम्मीद है, कंपनी इसमें 1.2-लीटर का नैचुरिली एस्पिरेटेड पेट्रोल ग्रांड i10 निऑस वाला इंजन मिल सकता है, यह देखने की जरूरत है कि क्या ह्यून्दे 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ-साथ एक्सटर पर भी पेश करेगी. ट्रांसमिशन विकल्पों में मैन्युअल और ऑटोमेटिक शामिल होना है. उम्मीद करें कि SUV फीचर-लोडेड होगी क्योंकि सभी ह्यून्दे कारें कनेक्टेड टेक, एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एलईडी लाइटिंग और बहुत कुछ के साथ आती हैं.आने वाली ह्यून्दे एक्सटर के बारे में अधिक जानकारी आने वाले दिनों में सामने आएगी. लॉन्च अब से कुछ हफ्तों में होगा.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on April 14, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें