लॉगिन

16 जनवरी को लॉन्च से पहले ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट के वैरिएंट और इंजन की जानकारी आई सामने

क्रेटा ने नए रूप में भी अपने विस्तृत इंजन-गियरबॉक्स कैटलॉग को बरकरार रखती है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 4, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया ने हाल ही में ₹25,000 में नई क्रेटा की बुकिंग शुरू कर दी है. यदि आप इसे बुक करने की योजना बना रहे हैं, तो हमारे पास इसके वैरिएंट लाइनअप और पावरट्रेन विकल्पों के बारे में अधिक जानकारी है जो काम आएंगी.

     

    यह भी पढ़ें: 2024 ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट की ₹ 25,000 की टोकन राशि पर शुरू हुई बुकिंग

    image?url=https%3A%2F%2Fimages

    फेसलिफ्टेड क्रेटा को 7 वैरिएंट,  ई, ईएक्स, एस, एस (ओ), एसएक्स, एसएक्स टेक और एसएक्स (ओ) में बेचा जाएगा. 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल जारी रहेगा, लेकिन इसमें 7-स्पीड डीसीटी के साथ 158 बीएचपी 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल भी मिलेगा. यहां वैरिएंट-के अनुसार पावरट्रेन विकल्पों पर एक नजर डाली गई है.

     

            
    ईएक्सएसएस(ओ)एसएक्सएसएक्स टेकएसएक्स (ओ) 
    1.5 पेट्रोल मैनुअलहांहांहांहांहांहांहां
    1.5 पेरोल सीवीटी   हां हांहां
    1.5 टर्बो डीसीटी      हां
    1.5 डीज़ल मैनुअलहांहांहांहां हांहां
    1.5 डीज़ल ऑटोमेटिक   हां  हां

    सभी वैरिएंट में केवल 1.5-लीटर पेट्रोल मैनुअल उपलब्ध है. दिलचस्प बात यह है कि ह्यून्दे नए टर्बो-पेट्रोल को सिर्फ 7-स्पीड डीसीटी के साथ पेश करेगी, मैनुअल गियरबॉक्स के साथ नहीं. इसके अलावा, यह मैकेनिकली रूप से संबंधित किआ सेल्टॉस के विपरीत, केवल सबसे महंगे वैरिएंट में उपलब्ध है. सेल्टॉस का टर्बो न केवल इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) के साथ उपलब्ध है, बल्कि इसे कम, अधिक सुलभ वैरिएंट में भी उपलब्ध किया जा सकता है.

     IMG 20240102 WA 0055

    2024 ह्यून्दे क्रेटा में फीचर्स के मामले में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है. अब इसमें आगे की तरफ कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, दोबारा डिजाइन की गई ग्रिल और हेडलैंप डिजाइन, नया अलॉय व्हील डिजाइन और भी बहुत कुछ मिलता है. अंदर की तरफ, इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले, अपडेटेड डैशबोर्ड डिज़ाइन और बहुत कुछ के लिए सिंगल पीस यूनिट मिलती है. इसके अतिरिक्त, इसमें ADAS, डुअल AC और 360-डिग्री कैमरे मिलते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें