लॉगिन

ह्यून्दे इंडिया ने जीएम के तालेगांव प्लांट को खरीदने के लिए संपत्ति खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किये

ह्यून्दे मोटर इंडिया ने 2025 तक तालेगांव प्लांट में प्रोडक्शन परिचालन शुरू करने की योजना बनाई है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 16, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे इंडिया ने महाराष्ट्र में जनरल मोटर्स इंडिया (GMI) के तालेगांव प्लांट से संबंधित पहचानी गई संपत्तियों के अधिग्रहण और असाइनमेंट के लिए एक खरीद समझौते (एपीए) पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है. कार निर्माता, जिसका वर्तमान में तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में प्लांट है, बाजार से बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने वाहन बनाने की क्षमता को मजबूत करना चाहता है, और जीएम इंडिया के तालेगांव प्लांट का अधिग्रहण उस लक्ष्य की दिशा में एक कदम है. वास्तव में ह्यून्दे इंडिया का लक्ष्य दोनों प्लांटों से प्रति वर्ष दस लाख वाहन बनाने की क्षमता हासिल करना है.

    GM India Plant 827

    ह्यून्दे. जीएम के तालेगांव प्लांट में भूमि, भवनों के साथ-साथ कुछ मशीनरी और प्रोडक्शन उपकरणों का भी अधिग्रहण और आवंटन करेगा

     

    समझौते के तहत, कोरियाई कार निर्माता जीएम के तालेगांव प्लांट में भूमि, भवनों के साथ-साथ कुछ मशीनरी और प्रोडक्शन उपकरणों का भी अधिग्रहण और आवंटन करेगा. कंपनी ने कहा है कि प्रक्रिया का पूरा होना पहले की कुछ शर्तों की पूर्ति और संबंधित सरकारी अधिकारियों और हितधारकों से विनियामक अनुमोदन की प्राप्ति के अधीन होगा. गौरतलब है कि ह्यून्दे की योजना 2025 तक तालेगांव प्लांट में परिचालन शुरू करने की है.

     

    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे ने जनरल मोटर्स के महाराष्ट्र के तलेगांव स्थित प्लांट का अधिग्रहण करने के लिए टर्म शीट पर हस्ताक्षर किए

     

    एपीए पर हस्ताक्षर की घोषणा करते हुए, ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ, उन्सू किम ने कहा, "यह वर्ष ह्यून्दे मोटर इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जब हम बाजार में 27 साल का जश्न मना रहे हैं. भारत के प्रति अपना समर्पण दिखाते हुए, पहले इस वर्ष, HMIL ने वाहन निर्माण क्षमता बढ़ाने और इलेक्ट्रिक वाहन इकोसिस्टम की स्थापना के लिए तमिलनाडु में ₹20,000 करोड़ का निवेश करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. हम 'आत्मनिर्भर भारत' (आत्मनिर्भर भारत) के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रहे हैं, हम इरादा रखते हैं महाराष्ट्र के तालेगांव में मेड-इन-इंडिया कारों के लिए एक आधुनिक प्लांट बनाया जाएगा. हमारा प्लांट कार्य 2025 में तालेगांव, महाराष्ट्र में शुरू होने वाला है."

    Hyundai Ioniq 5

    कंपनी का कहना है कि बढ़ी हुई क्षमता उसे भारत में अतिरिक्त इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की योजना की समीक्षा करने की अनुमति देगी.

     

    अभी, जीएम के तालेगांव प्लांट की वाहन बनाने की क्षमता 130,000 प्रति वर्ष है, जिसे ह्यून्दे ने प्रति वर्ष दस लाख वाहन के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिग्रहण के बाद बढ़ाने की योजना बनाई है. ह्यून्दे ने पहले ही 2023 की पहली छमाही में अपनी वाहन क्षमता 750,000 से बढ़ाकर 820,000 वाहन कर दी है. कंपनी का कहना है कि बढ़ी हुई क्षमता उसे भारत में अतिरिक्त इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की योजना की समीक्षा करने की अनुमति देगी. जिनको इसके श्रीपेरंबुदूर प्लांट में बनाया जाएगा.

     

    ह्यून्दे तालेगांव प्लांट में मौजूदा बुनियादी ढांचे और प्रोडक्शन उपकरणों को आधुनिक करने के लिए निवेश करेगी, हालांकि, यह चरणबद्ध तरीके से होगा. इसका उद्देश्य प्लांट को कंपनी के वैश्विक परिचालन और प्रोडक्शन मानकों के बराबर लाना है.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 16, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें