लॉगिन

ह्यून्दे आइयोनिक 5 को भारत में नया बाहरी और कैबिन रंग विकल्प मिला

ह्यून्दे की इलेक्ट्रिक फ्लैगशिप अब एक नए बाहरी और कैबिन रंगों के विकल्प में पेश की गई है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 8, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • आइयोनिक 5 अब टाइटन ग्रे पेंट में उपलब्ध है
  • ब्लैक अपहोल्स्ट्री का विकल्प मिलता है
  • ह्यून्दे ने आइयोनिक 5 की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है

ह्यून्दे इंडिया ने 2024 के लिए आइयोनिक 5 EV को एक मामूली बदलाव दिया है. ईवी खरीदने के इच्छुक खरीदारों के पास अब चुनने के लिए अतिरिक्त बाहरी रंग विकल्प हैं, जबकि कैबिन भी अब दो रंग विकल्पों में उपलब्ध हो सकता है. ह्यून्दे का कहना है कि यह बदलाव बिना किसी अतिरिक्त लागत के आता है और ईवी की कीमत अभी भी ₹46.05 लाख (एक्स-शोरूम) है. खरीदार बदली हुई आइयोनिक 5 को ह्यून्दे इंडिया की वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं, जिसकी बुकिंग राशि ₹1 लाख निर्धारित है.

Hyundai Ioniq 5 1

Ioniq 5 अब नए टाइटन ग्रे पेंट शेड में उपलब्ध है

 

बाहर से शुरू करते हुए, आइयोनिक 5 को अब नए टाइटन ग्रे बाहरी पेंट के साथ पेश किया गया है. इससे पहले से उपलब्ध मिडनाइट ब्लैक पर्ल, ऑप्टिक व्हाइट और ग्रेविटी गोल्ड मैट सहित बाहरी रंगों की कुल संख्या चार हो गई है. कैबिन की तरफ, डार्क पेबल ग्रे कैबिन कलर स्कीम को अब एक नई ओब्सीडियन ब्लैक कलर स्कीम के साथ पूरा किया जा सकता है जो गहरे कैबिन थीम चाहने वाले खरीदारों को पसंद आएगी.

 

यह भी पढ़ें: 2024 ह्यून्दे क्रेटा का वेटिंग पीरियड 6 महीने तक बढ़ा, 45,000 कारों की डिलेवरी बाकी

 

कार निर्माता ने 2023 कार की तुलना में फीचर्स सूची और खासियतों में कोई बदलाव नहीं होने के साथ इलेक्ट्रिक कार में किसी अन्य बदलाव की घोषणा नहीं की है. आइयोनिक 5 को केवल रियर-व्हील ड्राइव स्पेक में पेश किया गया है, जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर 215 bhp की ताकत और 350 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है. इसे 72.6 kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है जो 631 किमी (दावा) तक की रेंज देती है.

Hyundai Ioniq 5 interior

अब इसमें ऑल-ब्लैक केबिन का विकल्प मिलता है

 

फीचर की बात करें तो ह्यून्दे के इलेक्ट्रिक फ्लैगशिप में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेंट्रल टचस्क्रीन, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, कनेक्टेड कार फीचर्स जैसे तकनीक शामिल हैं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें