लॉगिन

भारत आने वाली 7-सीट रेनॉ डस्टर (डेसिया बिगस्टर) को यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट में 3-स्टार की सुरक्षा रेटिंग मिली

बिगस्टर, डेसिया डस्टर का तीन-रो वाला वैरिएंट है और इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 21, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • 3-रो वाली इस एसयूवी ने एडल्ट यात्री सुरक्षा में 69% स्कोर दर्ज किया है
  • बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कोर 85% रहा
  • इस एसयूवी को 2026 में भारत में रेनॉ बोरियल के नाम से लॉन्च किया जा सकता है

अगर आप इस साल के अंत में भारत में नई पीढ़ी की रेनॉ डस्टर और इसके 7-सीट वाले मॉडल बिगस्टर के लॉन्च का इंतज़ार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. भारतीय बाज़ार में रेनॉ बोरियल के नाम से बिकने वाली डेसिया बिगस्टर को यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट के ताज़ा दौर में 3-स्टार रेटिंग मिली है. इस एसयूवी ने कुल 27.70 अंक हासिल किए हैं, जिसमें एडल्ट यात्री सुरक्षा के लिए अधिकतम 40 अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 42 अंक शामिल हैं.

 

यह भी पढ़ें: रेनॉ की 7-सीटर डस्टर का नाम होगा 'बोरियल', पेश होने से पहले दिखी झलक

 

Dacia Bigster Euro NCAP

बिगस्टर ने साइड पोल इम्पैक्ट असेसमेंट में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए

 

यूरो एनकैप के एक बयान में कहा गया है कि बिगस्टर का यात्री कम्पार्टमेंट फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट में स्थिर रहा, और टेस्टिंग डमी ने ड्राइवर और यात्री दोनों के घुटनों और फीमर के लिए अच्छी सुरक्षा दिखाई. महत्वपूर्ण बात यह है कि ड्राइवर की छाती की सुरक्षा को कमज़ोर माना गया जबकि साइड पोल इम्पैक्ट में, शरीर के सभी महत्वपूर्ण हिस्सों की सुरक्षा अच्छी थी.

Dacia Bigster Euro NCAP 3

एसयूवी को बच्चों की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च अंक प्राप्त हुए

 

फ्रंटल ऑफसेट और साइड बैरियर दोनों टैस्ट में एसयूवी ने दोनों बच्चों के लिए सभी महत्वपूर्ण शरीर के हिस्सों की अच्छी सुरक्षा दी और टैस्ट के इस हिस्से में अधिकतम अंक प्राप्त किए. एसयूवी में एक फ्रंट पैसेंजर एयरबैग है जिसे बंद किया जा सकता है ताकि उस सीटिंग पोजीशन में पीछे की ओर देखने वाले चाइल्ड रिस्ट्रेंट का उपयोग किया जा सके. बिगस्टर में एक एडवांस ई-कॉल सिस्टम भी है जो दुर्घटना की स्थिति में आपातकालीन सर्विस से संपर्क करता है.

 

Dacia Bigster Euro NCAP 1यह देखना अभी बाकी है कि भारत-स्पेक मॉडल ADAS के साथ पेश किया जाएगा या नहीं

 

यूरोप में बेची जाने वाली बिगस्टर में मानक के रूप में छह एयरबैग हैं और इसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ-साथ ड्राइवर थकान चेतावनी सिस्टम सहित कई ड्राइवर सहायता फ़ंक्शन हैं.

 

रेनॉ ने हाल ही में यूरोपीय बाजारों के बाहर बेची जाने वाली एसयूवी के लिए एक नए नाम की घोषणा की थी, जिसका अर्थ है कि 2026 में जब इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा तो इसे बोरियल कहा जा सकता है. बोरियल का निसान द्वारा रीबैज वैरिएंट भी आएगा.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें