लॉगिन

भारत में बनी सुजुकी फ्रोंक्स बड़े 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दक्षिण अफ्रीका में हुई लॉन्च

यहां बेचे जाने वाले मॉडल के विपरीत, दक्षिण अफ़्रीकी स्पेक फ्रोंक्स को बड़े 1.5-लीटर वीवीटी पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है जो 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 22, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    सुजुकी मोटर कॉर्प ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में मेड-इन-इंडिया फ्रोंक्स को लॉन्च किया है. भारत में बेचे जाने वाले मॉडल के विपरीत, दक्षिण अफ़्रीकी वाली फ्रोंक्स को बड़े 1.5-लीटर वीवीटी पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है जो 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर के साथ आती है. यह वही इंजन है जो सियाज़ में पेश किया गया है, जो 103 बीएचपी की ताकत और 138 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है. भारत में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है.

    Fronx3

    दक्षिण अफ्रीका में सुजुकी फ्रोंक्स की कीमतें R279,900 से शुरू होती हैं, जो भारतीय रुपये के अनुसार टैक्स से पहले लगभग  ₹12.35 लाख है. क्रॉसओवर कार दो वैरिएंट्स - जीएल और जीएलएक्स में उपलब्ध होगी, और दोनों को मैनुअल और ऑटोमेटिक विकल्पों में पेश किया गया है.

     

    यह भी पढ़ें: 2023 मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का रिव्यू, बढ़ी हैचबैक या एक एसयूवी?

     

    दिखने में, कार वैसी ही है, जिसमें तीन-डॉट एलईडी डीआरएल और ट्रिपल पॉड एलईडी हेडलैंप के साथ समान हेक्सागोनल नेक्सा ग्रिल है. मानक फीचर्स में ऑटोमेटिक हेडलैंप, इलेक्ट्रिक रूप से एडजेस्टेबल और फोल्डिंग शीशे, 16 इंच के अलॉय व्हील और एलईडी टेललैंप है. इसके अतिरिक्त सबसे महंगे GLX वैरिएंट में रूफ रेल गार्निश (सिल्वर) और डोर बेल्टलाइन गार्निश (क्रोम) भी मिलती हैं.

    Fronx2

    कैबिन के अंदर, फ्रोंक्स में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फॉक्स लेदर में लिपटा स्टीयरिंग व्हील, ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल और स्टोरेज बॉक्स के साथ एक सेंट्रल आर्मरेस्ट मिलता है. सबसे महंगे मॉडल में अतिरिक्त रूप से एक हेड-अप डिस्प्ले, ऑटो-डिमिंग रियरव्यू मिरर, टेलीस्कोपिक-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, 4.2-इंच रंग एलसीडी सूचना डिस्प्ले, एक बड़ा 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक वायरलेस चार्जर और एंबियंट लाइटिंग दी गई है.

    Fronx5

    सुरक्षा के लिहाज से, दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च की गई फ्रोंक्स के जीएल ट्रिम में डुअल फ्रंट एयरबैग, बीए और ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर दिये गए हैं. जीएलएक्स वैरिएंट में अतिरिक्त रूप से 360-डिग्री व्यू कैमरा, फ्रंट साइड और कर्टेन एयरबैग और पुश-बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री मिलती है.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 22, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें