लॉगिन

राजेश मित्तल को इसुजु मोटर इंडिया का अध्यक्ष बनाया गया

2022 में इसुजु मोटर इंडिया में शामिल होने के बाद से राजेश मित्तल भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने जापानी उपयोगिता वाहन निर्माता की भारत सहायक कंपनी का संचालन किया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 5, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    जापानी उपयोगिता वाहन निर्माता इसुजु ने राजेश मित्तल को अपनी भारतीय शाखा का अध्यक्ष नियुक्त किया है. मित्तल जो फरवरी 2022 में इसुजु मोटर इंडिया में डिप्टी प्रेसिडेंट के रूप में शामिल हुए थे, अब पदोन्नत हो गए हैं, 2012 में देश में इसुजु ब्रांड के पैर जमाने के बाद से भारतीय बाजार में इसुजु को चलाने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति बन गए हैं. मित्तल ऑटोमेटिव इंडस्ट्री का पिछले चार दशकों से हिस्सा रहे हैं इसुजू में वतरू नाकानो की जगह लेते हैं, जिन्होंने अब अप्रैल 2023 से प्रभावी इसुजु वियतनाम ऑपरेशंस के प्रमुख के रूप में पदभार संभाला है. इसुजु की भारत टीम में एक और महत्वपूर्ण बदलाव यासुहितो कोंडो की नियुक्ति है, जो पहले इसुजु जापान में क्षेत्रीय प्रबंधन कार्यालय के लिए डिप्टी प्रेसिडेंट के रूप में जिम्मेदार थे.

    yasuhito kondo new deputy president isuzu motor india carandbike

    मित्तल, जो इसुजु इंजीनियरिंग बिजनेस सेंटर इंडिया (IEBCI) के अध्यक्ष के रूप में भी काम कर रहे थे, ने हिंदुस्तान मोटर्स के साथ ऑटोमोटिव व्यवसाय में अपना करियर शुरू किया और वॉल्वो ग्रुप, आयशर ट्रक्स, डोंगफेंग कमर्शियल व्हीकल्स और यूडी सहित प्रमुख ब्रांडों के साथ काम किया.

     

    भारत में इसुजु के यात्री वाहन लाइन-अप में वर्तमान में वी-क्रॉस पिक-अप और एमयू-एक्स एसयूवी शामिल हैं, जबकि कमर्शियल वाहन श्रेणी में डी-मैक्स ट्रक के सिंगल और डुअल-कैब एडिशन शामिल हैं. इसुजु के सभी मॉडल आंध्र प्रदेश के श्री सिटी स्थित कंपनी के प्लांट में बनाए जाते हैं, जो 2016 से चालू है.

    Calendar-icon

    Last Updated on April 5, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें