लॉगिन

31 जुलाई को लॉन्च होगी जीप की नई एसयूवी कम्पस, Rs. 50,000 अमाउंट के साथ बुकिंग शुरू

अमेरिका की कारमेकर कंपनी जीप 31 जुलाई 2017 को भारत में शानदार लुक वाली एसयूवी कम्पस लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इस एसयूवी की प्री-बुकिंग फीएट और जीप शोरूम पर शुरू कर दी है. कंपनी दस एसयुवी को दमदार इंजन के साथ बाजार में लॉन्च करने वाली है. क्या इस एसयूवी पर भी मिलेगी जीएसटी का फायदा?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 12, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • जीप भारत में दमदार एसयूवी कम्पस 31 जुलाई 2017 को लॉन्च करने वाली है.
  • 50,000 टोकन मनी के साथ फीएट या जीप शारूम पर कम्पस बुक कर सकते हैं.
  • 1 जुलाई से लागू हुए जीएसटी का इस एसयूवी पर भी बैनिफिट मिलने वाला है.
अमेरिका की ऑटोमेकर कंपनी जीप ने भारत में अपनी अपकमिंग एसयूवी कम्पस की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है. यह बेहतरीन लुक वाली दमदार एसयूवी है जो 31 जुलाई 2017 को लॉन्च की जाएगी. जीप ने इस कार की प्री-बुकिंग शुरू की दी है और 50 हजार रुपए टोकन अमाउंट के साथ आप इस एसयूवी को बुक कर सकते हैं. 1 जुलाई 2017 से लागू हुए जीएसटी और इसके ऑटो सैक्टर पर पॉजिटिव इंपैक्ट के बाद इस एसयूवी को भी कंपनी घटी हुई कीमत के साथ लॉन्च करने वाली है. बता दें कि बुकिंग ओपन होने के महज़ 3 दिन में ही इसकी 1000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं.
 
jeep compass review
 
जीप कम्पस में मिलेंगे दो इंजन ऑप्शन्स

जीप दरअसल फीएट का सब्स्टिट्यूट कंपनी है और अपकमिंग एसयूवी कम्पस दो इंजन ऑपशन्स के साथ बाजार में उतारी जाएगी. इसमें 4 सिलेंडर वाला 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 4 सिलेंडर वाला 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा है. ये इंजन बिल्कुल नए मिल वाला है जिसे फीएट दूसरी कार कंपनियों को भी मुहैया कराने वाली है. इस एसयूवी का पेट्रोल इंजन 160 बीएचपी पावर और 260 एनएम टॉर्क जनरेट करता है वहीं इसका डीजल इंजन 170 बीएचपी पावर और 350 एनएम टॉर्क जनरेट करने वाला है. कंपनी ने कार में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 7-स्पीड ऑटोमैटिक गिरबॉक्स भी दिया है.
 
jeep compass review
 
मेड इन इंडिया होगी जीप कम्पस

जीप इस एसयूवी को भारत में बनाने वाली है और इसे महाराष्ट्र के रंजनगांव प्लांट में मैन्युफेक्चर किया जाएगा. इस एसयूवी की विदेशों में सप्लाई भी भारत से ही की जाएगी लेकिन उन देशों में जहां राइट हैंड ड्राइव कारें चलाई जाती हैं. ऐसे में जीप की नई कम्पस से बेहतरीन क्वालिटी की उम्मीद की जा रही है. इस कार के लगभग 65 प्रतिशत पार्ट्स को भारत में ही बनाया गया है. कम्पस जीप की ही बड़ी एसयूवी ग्रैंड चिरोकी का छोटा रूप है जो दिखनें में भी वैसी ही है. जीप की ये एसयूवी तीन मॉडल्स - स्पोर्ट, लौंग्टिट्यूड और लिमिटेड में पेश की जाएगी. कम्पस को 2 और 4 व्हील ड्राइव अॅप्शन आर कई कलर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय जीप मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें