लॉगिन

भारत में पहली बार बिना स्टीकर्स स्पॉट हुई जीप कम्पस ट्रेलहॉक, इन अपडेट्स के साथ होगी लॉन्च

इस महीने की शुरुआत में हमने आपको बताया था कि फीएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल जल्द ही भारत में कॉम्पैक्ट SUV जीप कम्पस का टॉप मॉडल ट्रेलहॉक वेरिएंट लॉन्च करने वाली है. कार के आधिकारिक लॉन्च से पहले ही जीप कम्पस ट्रेलहॉक की एक यूनिट बिना किसी स्टीकर के स्पॉट हुई है. टैप कर जानें क्या खास है ट्रेलहॉक एडिशन में?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 14, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

  • जीप कम्पस ट्रेलहॉक इस SUV का रेन्ज टॉप मॉडल बनने वाली है
  • जीप कम्पस ट्रेलहॉक में 2.0-लीटर इंजन और 9-स्पीड AMT दिया है
  • भारत में कंपनी इस SUV को इसी साल के अंत तक लॉन्च करेगी
इस महीने की शुरुआत में हमने आपको बताया था कि फीएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल जल्द ही भारत में अपनी कॉम्पैक्ट SUV जीप कम्पस का टॉप मॉडल ट्रेलहॉक वेरिएंट लॉन्च करने वाली है. कार के आधिकारिक लॉन्च से पहले ही जीप कम्पस ट्रेलहॉक की एक यूनिट बिना किसी स्टीकर के स्पॉट हुई है. यह पहली बार है जब भारत में यह कार स्पॉट हुई है और यह साफ संकेत देती है कि कंपनी जल्द ही जीप कम्पस के ट्रेलहॉक वेरिएंट को देश में लॉन्च करेगी. कार का जो मॉडल स्पॉट हुआ है वह कॉपर ब्राउन कलर का है और कार के हुड पर ब्लैक ट्रीटमेंट किया गया है. साधारण जीप कम्पस के मुकाबले ट्रेलहॉक वेरिएंट को जीप ने दिखने में काफी दमदार बनाया है और यह कार कई सारे बदलावों के साथ दिखाई दी है.
 
jeep compass trailhawk spied rear
भारत में कंपनी इस SUV को इसी साल के अंत तक लॉन्च करेगी
 
फीएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल ने जीप कम्पस ट्रेलहॉक को और भी ज़्यादा दमदार लुक दिया है जिसके लिए अगला बंपर बुलबार्स के साथ लगाया गया है जिसमें बंपर क्लैडिंग, एयरडैम के दोनों तरफ दो लाल रंग के टो हुक्स दिए हैं. फिलहाल उपलब्ध फोटो में कही भी आलॉय व्हील्स दिखाई नहीं दिए हैं, हालांकि कार में 17-इंच के स्पोर्टी अलॉय व्हील्स के साथ ऑल टेरेन R17 टायर्स दिए गए हैं. नई जीप कम्पस ट्रेलहॉक के साइड में सिग्नेचर ‘ट्रेल रेटेड’ बैज लगाया गया है, वहीं कार के टेलगेट पर ट्रेलहॉक का बैज लगाया गया है. कार में नए बंपर के साथ सिंगल दो हुक दिए गए हैं जिनमें 4*4 बैजिंग दी गई है.

ये भी पढ़ें : जीप भारत में इसी साल लॉन्च करेगी SUV कम्पस का टॉप मॉडल, जानें कितनी खास है ट्रेलहॉक
 
jeep compass trailhawk cabin
जीप कम्पस ट्रेलहॉक इस SUV का रेन्ज टॉप मॉडल बनने वाली है
 
जीप कम्पस ट्रेलहॉक के इंटीरियर को पूरा ब्लैक कलर के साथ लाल रंग से हाईलाइटेड सीट्स लगाई गई हैं. कंपनी ने कम्पस के टॉप मॉडल ट्रेलहॉक में हिल डीसेंट कंट्रोल स्टैंडर्ड मॉडल में दिया है, इसके साथ ही पिछले हिस्से में 6 पार्किंग सेंसर भी दिया गया है जो साधारण कम्पस में नहीं मिलता. अनुमान है कि कंपनी जीप कम्पस ट्रेलहॉक में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन देने वाली है जिसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है. गौरतलब है कि रैगुलर जीप कम्प्स के डीजल वेरिएंट के साथ ऑटोमैटिक ट्रासंमिशन नहीं दिया जाता. हमने यूनाइटेड स्टेट्स में जो जीप कम्पस ट्रेलहॉक चलाकर देखी थी उसमें कंपनी ने 2.4-लीटर का इंजन दिया था, लेकिन भारत में कंपनी इस इंजन के साथ ट्रेलहॉक लॉन्च नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें : लैंड रोवर ने स्वर्ग के गेट तक चलाई जानदार SUV स्पोर्ट P400e, वीडियो में देखें कारनामा

इमेज क्रेडिट : रशलेन
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

जीप कम्पास पर अधिक शोध

लोकप्रिय जीप मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें