लॉगिन

किआ कारेंस MPV को पहले दिन 7,738 कारों की प्री-बुकिंग मिली

किआ इंडिया ने किआ कारेंस की प्री-बुकिंग के पहले दिन यानी 14 जनवरी से 15 जनवरी की मध्यरात्रि के बीच 7,738 कारों की बुकिंग हासिल की
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 17, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    किआ इंडिया ने खुलासा किया कि कारेंस MPV को भारतीय ग्राहकों की  जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, पहले ही दिन 7,738 प्री-बुकिंग दर्ज की गई. कंपनी ने 14 जनवरी 2022 को किआ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से ₹25,000 की टोकन राशि देकर बुक लेना शुरू किया था. कंपनी ने किआ कारेंस के लिए प्री-बुकिंग शुरू करने के पहले दिन यानी 14 जनवरी से 15 जनवरी की मध्यरात्रि तक यह नंबर हासिल किया. किआ कारेंस MPV कंपनी की नई कार है जो सेल्टोस के प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है. यह 6 और 7-सीटर में पेश की गई है. नई किआ कारेंस MPV भारत में दक्षिण कोरियाई कार निर्माता की चौथी कार है. इससे पहले कंपनी भारत में सेल्टोस, कार्निवल और सॉनेट को लॉन्च कर चुकी है

    यह भी पढ़ें : किआ कारेंस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर्स

    किआ इंडिया के एमडी और सीईओ ताए-जिन पार्क ने कहा, “हम प्री-बुकिंग शुरू होने के पहले 24 घंटों के भीतर ग्राहकों से किआ कारेंस को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से खुश हैं. यह भारत में हमारी किसी भी कार को मिली पहले दिन में सबसे अधिक बुकिंग हैं.”

    pm60fh2किआ कारेंस में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो 66 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ आएगा

    किआ कारेंस को 6 या 7-सीटर केबिन लेआउट में पेश किया जाएगा. इसके कैबिन की बात करें तो इसमें, तीन-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो 66 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ आएगा, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, एमपीवी में 8 स्पीकर के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षा के साथ एक स्मार्ट प्योर एयर-प्यूरिफायर, एम्बिएंट मूड लाइटिंग जैसी सुविधाएँ भी देखने को मिलती हैं और पीछे टेबल ट्रे के साथ सनरूफ देखने को मिलता है. सुरक्षा के लिहाज से, यह छह एयरबैग और ऑल-फोर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ ड्राइव असिस्ट फीचर्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रोलओवर मिटिगेशन और हिल असिस्ट के साथ आएगा.

    69g217scकिआ कारेंस तीन इंजन विकल्पों के साथ आएगी. जिनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 डीजल इंजन शामिल हैं

    7-सीटर किआ कारेंस को पांच वेरिएंट विकल्पों प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री और लक्ज़री प्लस में पेश किया जाएगी और यह तीन इंजन विकल्पों के साथ आएगी. जिनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल, और 1.5 सीआरडीआई वीजीटी डीजल इंजन शामिल हैं.1.5-लीटर चार-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन स्टैंडर्ड होगा, और यह छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा. वहीं 1.4-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल को सात-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (DCT) के विकल्प के साथ पेश किया जाएगा जबकि 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा. 

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें