लॉगिन

किआ इंडिया ने ईवी6 की बुकिंग दोबारा शुरू की, नई शुरुआती कीमत Rs. 60.95 लाख

पहले की तरह ही कार दो वेरिएंट्स- जीटी लाइन और जीटी लाइन एडब्ल्यूडी में उपलब्ध है.
Calendar-icon

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 16, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    किआ इंडिया ने EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है. EV6 को 2021 में वैश्विक रूप से लॉन्च किया गया था और हाल ही में आयोजित न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में इसने 2022 यूरोपियन कार ऑफ द ईयर और 'परफॉर्मेंस कार ऑफ द ईयर' जैसे कई पुरस्कार जीते हैं. कार को अब पहले 200 खरीदारों के हवाले किया जा रहा है जिसमें 30 दिनों के भीतर 95 प्रतिशत बायबैक पॉलिसी, 5 साल के लिए मुफ्त मेंटेनेंस और बैटरी पर 8 साल/160000 किलोमीटर की वारंटी शामिल है.

    Kia India Reopens Bookings For The EV 6 Now Priced At Rs 60 95 lakh 1

    कार की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी की गई है. 


    2023 EV6 केवल जीटी-लाइन ट्रिम में उपलब्ध है जिसमें दो वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड पैक और ऑल-व्हील ड्राइव पैक शामिल हैं. स्टैंडर्ड पैक में सिंगल मोटर मिलती है, जो 226 बीएचपी और 350 एनएम टार्क बनाती है. वहीं AWD मॉडल में दो मोटर लगी हैं जो 320 बीएचपी और 650 एनएम टॉर्क की पेशकश करती हैं. EV6 में 77.4 Kwh बैटरी पैक 708 किमी तक की रेंज देता है. 

    यह भी पढ़ें: किआ ईवी6 अब भारत के 44 शहरों में 60 शोरूम पर होगी उपलब्ध, 15 अप्रैल से फिर शुरू होगी बुकिंग 
    कार की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी की गई है. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत अब रु 60.95 लाख है और एडब्ल्यूडी वेरिएंट की नई कीमत है रु 65.95 लाख. (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, भारत).

     

    Calendar-icon

    Last Updated on April 16, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें