लॉगिन

किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट की बुकिंग Rs. 25,000 की टोकन राशि पर शुरू हुई

बदली हुई किआ सेल्टॉस को अब पूरे भारत में सभी किआ डीलरशिप या किआ इंडिया वेबसाइट पर ऑनलाइन प्री-बुक किया जा सकता है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 14, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    किआ इंडिया ने आधिकारिक तौर पर आज 14 जुलाई को किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. बदली हुई सेल्टॉस के लिए प्री-बुकिंग सुबह 12 बजे शुरू हुई, जिसके लिए टोकन राशि ₹25,000 निर्धारित की गई है. हालांकि कीमतों का खुलासा होना बाकी है, इच्छुक ग्राहक देश में किसी भी किआ डीलरशिप या किआ इंडिया वेबसाइट पर ताज़ा सेल्टॉस को प्री-बुक कर सकते हैं.

     

    यह भी पढ़ें: किआ ने भारत में 10 लाख कारें बनाने का आंकड़ा पार किया

     

    यदि मौजूदा सेल्टॉस ग्राहक नई सेल्टॉस खरीदना चाहते हैं तो उन्हें 'के-कोड' कार्यक्रम के जरिये से डिलेवरी में प्राथमिकता दी जाएगी. यह किआ द्वारा फेसलिफ्टेड सेल्टॉस की कम डिलेवरी समय सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया एक प्राथमिकता डिलेवरी कार्यक्रम है और कोड को मौजूदा सेल्टॉस मालिकों द्वारा किआ इंडिया वेबसाइट या MyKia ऐप के माध्यम से निकाला जा सकता है.

    Kia Seltos facelift

    इच्छुक ग्राहक पहले डिलेवरी पाने के लिए 'के-कोड' का उपयोग कर सकते हैं.

     

    सेल्टॉस के मालिक अपने लिए के-कोड ऑनलाइन जेनरेट कर सकते हैं, या वे किसी भी संभावित किआ सेल्टॉस खरीदार को के-कोड उपहार में दे सकते हैं. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि के-कोड केवल किआ इंडिया वेबसाइट के माध्यम से की गई बुकिंग पर लागू किया जा सकता है, और यह केवल आज, 14 जुलाई से लागू है. किआ सेल्टॉस के लिए मानक बुकिंग भी आज से शुरू हो गई है, जो कि बिना प्राथमिकता डिलेवरी के है.

     

    यह भी पढ़ें: किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट से भारत में उठा पर्दा, 14 जुलाई से शुरू होगी बुकिंग

     

    2019 में लॉन्च होने के बाद से सेल्टॉस भारत में किआ का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है. सेल्टॉस ने 4 साल में 5 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है और किआ ने 4 जुलाई को फेसलिफ्ट का खुलासा किया. यह ADAS सहित फीचर्स बदलावों के साथ आती है. इसमें एक डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ, एक 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 158 बीएचपी की ताकत बनाता है इसके अलावा इसमें एक बदला हुआ बाहरी और कैबिन डिजाइन मिलता है.

     

    यह भी पढ़ें: किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट भारत में हुई पेश, जानें इसकी 5 खास बातें

     

    बदली हुई सेल्टॉस तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी, जिसे 7 वैरिएंट में पेश किया जाएगा, प्रत्येक वैरिएंट में अलग विशेषताएं होंगी. किआ सेल्टॉस की कीमतों का अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में किआ द्वारा प्रत्येक वैरिएंट की कीमतें जारी की जाएंगी.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 14, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें