लॉगिन

किआ ने दिखाई दो नई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट की झलक, 12 अक्टूबर को किआ ईवी डे पर उठेगा पर्दा

टीज़र तस्वीर में EV9, EV6 और EV5 के सिल्हूट के साथ दो नए रहस्यमई कान्सेप्ट्स को भी दिखाया गया है. किआ ने पिछले साल अपने ऑल-इलेक्ट्रिक फ्लैगशिप के रूप में ईवी6 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की है. कंपनी अब 2024 में भारत में बड़ी EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 5, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    किआ ने 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाले अपने वार्षिक ईवी दिवस कार्यक्रम के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं. कंपनी दो नए कॉन्सेप्ट को पेश करने के लिए तैयार है जो हाल ही में दिखाई गई ईवी 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी की सभी जानकारी का खुलासा करने के साथ-साथ भविष्य के ईवी मॉडलों को भी दिखाता है.

    Kia E Vs 1

    किआ ने अपने ईवी दिवस कार्यक्रम की तारीख की घोषणा के साथ-साथ कुल 5 मॉडलों की झलक पेश करते हुए एक तस्वीर साझा की. जिसमें बाएं और दाएं ओर के मॉडल की पहचान ईवी6 और ईवी9 एसयूवी के रूप में की जाती है, जबकि बीच वाला मॉडल हाल ही में पेश की गई ईवी5 एसयूवी है. हालाँकि रुचि के मॉडल अन्य दो हैं जो EV5 के साइड में हैं.

    New Kia EV Concept 1 edited

    तस्वीर में दिख रही कारों में बाएं ओर कार के डीआरएल के साथ सिल्हूट एक सेडान जैसा दिखता है, जबकि दाएं ओर वाले मॉडल ब्रांड की एक नई एसयूवी जैसा दिखता है, जबकि किआ ने दोनों मॉडलों के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा है, सेडान ह्यून्दे आइयोनिक 6 की तरह दिख सकती है. परछाई वाली तस्वीरों से पर्दा हटने के बाद पता चलेगा कि सेडान को चिकनी और बहने वाली आइयोनिक 6 की तुलना में अधिक कोणीय डिजाइन मिलती है. मॉडल इसमें वर्टिकल एलईडी सिग्नेचर और एक प्रमुख रियर हंच मिलता है.

     

    यह भी पढ़ें: 2024 किआ सॉनेट फेसलिफ्ट टैस्टिंग के दौरान दिखी, सामने आई नई जानकारी

     

    दूसरी रहस्यमयी कॉन्सेप्ट एक एसयूवी का हिस्सा दिखाती है और यह एक बिल्कुल नया मॉडल हो सकता है जो वैश्विक लाइन-अप में ईवी5 से नीचे आ सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसयूवी कॉन्सेप्ट EV3 हो सकता है और यह फिलहाल ब्रांड की सबसे छोटी ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी भी हो सकती है. यह डिज़ाइन EV9 और EV5 के साथ कुछ समानताएं साझा करती है, इसके बॉक्सी और सीधे अनुपात के साथ पहिया व्हील आर्च पर प्रमुख फ्लेरिंग भी दिखाई देती है. किआ की नई पीढ़ी के ईवी परिवार के बाकी हिस्सों की तरह, इसमें भी खुद के शानदार सिग्नेचर एलईडी दिये हैं.

    New Kia EV Concept 2 edited

    पेश होने के वक्त ईवी की अधिक जानकारी सामने आएंगी

     

    कई अन्य वैश्विक कंपनियों की तरह, किआ आने वाले वर्षों में कंपनी के साथ अपने भविष्य के मॉडलों के लिए ईवी की ओर रुख कर रही है. कंपनी की 2027 तक 14 नई ईवी लॉन्च करने की योजना है. भारत में भी, किआ ने पिछले साल अपने ऑल-इलेक्ट्रिक फ्लैगशिप के रूप में ईवी6 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की है. कंपनी अब 2024 में भारत में बड़ी EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें