लॉगिन

केटीएम और हुस्क्वर्ना ने बाइक की कीमतों में किया इजाफा, ₹ 8,517 तक बढ़े दाम

इसमें लॉन्च हुए केटीएम एडवेंचर 250 और ड्यूक 125 को बहार रखा गया है. सबसे कम बढ़ोतरी केटीएम आरसी 125 में की गई है
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 8, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    KTM और हुस्क्वार्ना ने 4 दिसंबर 2020 से भारतीय बाज़ार में अपनी मोटरसाइकिल की कीमतें बढ़ा दी हैं. दोनों कंपनियों ने वेरिएंट के हिसाब से दाम में रु 8,517 तक इज़ाफा किया है. KTM आरसी 125 की कीमत रु 1,279 तक बढ़ाया गया है, वहीं KTM 200 ड्यूक और 250 ड्यूक के दाम में क्रमशः रु 1,923  और रु 4,738 का इज़ाफा किया गया है. KTM आरसी 390 की कीमत रु 3,539 बढ़ाई गई है, वहीं 390 ऐडवेंचर के दाम में रु 1,442 की बढ़ातरी हुई है. KTM 390 ड्यूक की कीमत में सबसे बड़ा रु 8,517 का इज़ाफा किया गया है. हुस्क्वार्ना रेन्ज की बात करें तो स्वार्टपिलेन 250 और विटपिलेन 250 की कीमतों में रु 1,790 की बढ़ोतरी हुई है. हालिया लॉन्च KTM 250 ऐडवेंचर और 2021 KTM 125 ड्यूक की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

    mo80qql8
    हुस्क्वर्ना स्वार्टपिलेन 250 और विटपिलेन 250 की कीमत में रु 1,790 का इजाफा किया गया है

    केटीएम ने 5 दिसंबर को ड्यूक 125 के नए मॉडल को लॉन्च किया है. इस बाइक की कीमत रु 1.50 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. ड्यूक 125 के डिजाइन और फीचर्स में काफी बदलाव किया गया है, जिससे यह बाइक पहले से अधिक आकर्षक हो गई है. बाइक का डिजाइन ड्यूक 200 के आधार पर तैयार किया गया है.  बाइक के नए मॉडल में हेडलाइट, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्यूल टैंक, टैंक एक्सटेंशन,और टेल लाइट का डिजाइन ड्यूक 200 से लिया गया है. बाइक में स्टील ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. बाइक के सस्पेंशन, ब्रेक, एग्जॉस्ट, अलॉय व्हील्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

    ये भी पढ़ें : कावासाकी ने जापान में लॉन्च की 2021 मेग्यूरो K3, करीब 50 साल बाद ब्रांड की वापसी

    e2vdjkfo
    केटीएम की नई ड्यूक 125 की कीमत रु 1.50 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

    फीचर्स की बात करें तो, नई ड्यूक 125 में टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल चैनल एबीएस, आगे अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. यह बाइक पहले से अधिक प्रीमियम और आकर्षक हो गई है.  नई ड्यूक 125 ऑरेंज-व्हाइट और ब्लैक-व्हाइट, डुअल टोन रंग विकल्प के साथ उपलब्ध कराई गई है. नई ड्यूक 125 में 124 सीसी का बीएस6 लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 14.5 बीएचपी पॉवर और 12 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है. बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. नई ड्यूक 125 पुराने मॉडल से रु 6,000 अधिक महंगी है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें