लॉगिन

लेक्सस ने भारत में पेश की ES 300h, RX 450h और LX 450d कारें

मोटरकार कंपनी टोयोटा ने अपने लग्जरी ब्रांड लेक्सस को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्‍च कर दिया है. फिलहाल लेक्सस के आरएक्स 450 एच हाइब्रिड एसयूवी, ईएस 300 एच सेडान और एलएक्स 450 डी पहले मॉडल होंगे, जो भारतीय सड़कों पर दौड़ेंगे. लेक्सस RX 450h की शुरूआती कीमत 1.07 करोड़ रुपए होगी जो 1.09 करोड़ रुपए तक जाएगी, वहीं इसके ES 300h मॉडल की कीमत 55.27 लाख (एक्‍स-दिल्‍ली) रखी गई है. पिछले काफी लम्‍बे समय से भारतीय बाजार को इस कार का इंतजार था. इसी के चलते ऑटोमेकर ने इसके 3 मॉडल मार्केट में उतारे हैं जो मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, वोल्वो, बीएमडब्लू जैसी गाडि़यों को टक्‍कर दे सकते हैं. लेक्‍सस की मुंबई और बैंगलुरू में 1-1 और दिल्‍ली में 2 डीलरशिप इकाई होंगी.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 25, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • RX450h है एक हाइब्रिड एसयूवी कार
  • ES 300h में भी सेफ्टी टैक दिया गया है
  • Lexus LX 450d डीजल कार है
मोटरकार कंपनी टोयोटा ने अपने लग्जरी ब्रांड लेक्सस को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्‍च कर दिया है. फिलहाल लेक्सस के आरएक्स 450 एच हाइब्रिड एसयूवी, ईएस 300 एच सेडान और एलएक्स 450 डी पहले मॉडल होंगे, जो भारतीय सड़कों पर दौड़ेंगे. लेक्सस RX 450h की शुरूआती कीमत 1.07 करोड़ रुपए होगी जो 1.09 करोड़ रुपए तक जाएगी, वहीं इसके ES 300h मॉडल की कीमत 55.27 लाख (एक्‍स-दिल्‍ली) रखी गई है. पिछले काफी लम्‍बे समय से भारतीय बाजार को इस कार का इंतजार था. इसी के चलते ऑटोमेकर ने इसके 3 मॉडल मार्केट में उतारे हैं जो मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, वोल्वो, बीएमडब्लू जैसी गाडि़यों को टक्‍कर दे सकते हैं. लेक्‍सस की मुंबई और बैंगलुरू में 1-1 और दिल्‍ली में 2 डीलरशिप इकाई होंगी.

Lexus RX 450h
चलिए सबसे पहले बात करते हैं Lexus RX 450h की. अपने डिजाइन में ये कार काफी मॉर्डन और शार्प लगती है.  RX450h एक हाइब्रिड एसयूवी कार है. इसमें 12.3 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्‍टम, रीट्रैक्टबल मून रूफ, वैकल्पिक रियर-सीट इंटरटेंमेंट सिस्‍टम दिया गया है.
 
lexus rx 450h

Lexus RX 450h का विवरण: 
विवरण  
लंबाई 4889 mm
चौड़ाई 1899 mm
ऊंचाई 1719 mm
व्हीलबेस 2789 mm
वजन नियंत्रण 2150 kg

इस हाइब्रिड एसयूवी कार में लेक्‍सस सेफ्टी सिस्‍टम+, पीसीएस, एलडीए और ऑटोमैटिक हाई बीम जैसे फीचर भी दिए गए हैं. कार में RX 450h में 3.5 लीटर का V6 पेट्रोल इंजन, इलेक्ट्रॉनिक मोटर दी गई है जो इसे 308 bhp और 361 Nm का टॉर्क पैदा करता है.

लेक्सस RX450h इंजन का विवरण:
Lexus RX 450h विवरण
इंजन 3.5 लीटर
पावर 6000 rpm (combined) पर 308 bhp
पीक टॉर्क 4800 rpm पर 335 Nm
ट्रांसमिशन E-CVT

Lexus ES 300h

जर्मनी से अत्यधिक सराहना किए गए सैलूनों को ध्यान में रखते हुए लेक्सस ने अपनी प्रमुख सेडान ES 300h देश में पेश की है. लग्‍जरी सेडान उसी सेगमेंट की कार है जिस सेगमेंट में मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास, बीएमडब्लू 5 सीरीज, वोल्वो एस 90 कारें आती हैं.
 
lexus es 300h rear

ES 300h में भी सेफ्टी टैक दिया गया है. इसके अलावा इसमें 10 एयरबैग, लग्‍जरी सेफ्टी सिस्‍टम, स्टीयरिंग असिस्‍ट, IHB और हाई स्‍पीड डायनामिक रडार क्रूज़ कंट्रोल सिस्‍टम भी मौजद है.

Lexus ES 300h का विवरण:
विवरण  
लंबाई 4910 mm
चौड़ाई 1821 mm
ऊंचाई 1450 mm
व्हीलबेस 2819 mm
वजन नियंत्रण 1670 kg

बाहरी डिजाइन में ES 300h सेफ्टी, मल्‍टीमीडिया और कनेक्टिविटी प्रौद्योगिकी के लिहाज से एक सुरुचिपूर्ण और आलीशान कार है. ES 300h भी हाइब्रिड पावरट्रेन कार है जिसमें 2.5 लीटर का चार-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल मोटर और इलेक्ट्रॉनिक मोटर दी गई है.

Lexus ES 300h इंजन का विवरण:
Lexus ES 300h  विवरण
इंजन 2.5 लीटर
पावर 5700 rpm (combined) पर 202 bhp
पीक टॉर्क 4500 rpm (engine alone) पर 213 Nm
ट्रांसमिशन E-CVT

Lexus LX 450d
Lexus LX 450d डीजल कार है. इस कार में हाइब्रिड टैक्‍नोलॉजी मौजूद नहीं है. LX 450d में 4.5 लीटर वी 8 डीजल इंजन दिया गया है, जो 261 bhp और 650 Nm का टॉर्क पैदा करता है. LX 450d की कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है.

Lexus LX 450d इंजन का विवरण:
Lexus LX 450d विवरण
लंबाई 5080 mm
चौड़ाई 1980 mm
ऊंचाई 1865 mm
व्हीलबेस 2850 mm
वजन नियंत्रण 2510-2740 kg
Calendar-icon

Last Updated on March 25, 2017


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें