ये हैं भारत में मौजूद Rs. 15 लाख से कम कीमत वाली डीजल ऑटोमेटिक एसयूवी

ऐसी एक भी डीजल से चलने वाली ऑटोमैटिक कार नहीं है जिसे ₹10 लाख से कम में खरीदा जा सके.
Calendar-icon

द्वारा ध्रुव अत्री

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 24, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    कुछ साल पहले तक कार खरीदारों के लिए किफायती डीजल-ऑटोमेटिक विकल्पों की भरमार हुआ करती थी. लेकिन ईंधन विकल्प के रूप में पेट्रोल की बढ़ती लोकप्रियता ने खरीदारों को डीजल से चलने वाली कारों की पहले से ही कम होती संख्या से और दूर कर दिया है. लेकिन कुछ खरीदार ऐसे भी हैं जो डीजल इंजन द्वारा दी जाने वाली ताकत और माइलेज को पसंद करते हैं. यहां ₹15 लाख से कम कीमत आपके लिए सभी विकल्पों की एक सूची दी गई है.

    Tata Nexon facelift 21

    टाटा नेक्सॉन
    नई नेक्सॉन पावरट्रेन विकल्पों की एक फेहरिस्त के साथ आती है जो वर्तमान में अपने सेगमेंट में बेजोड़ है. यह न केवल पेट्रोल और ईवी रूप में उपलब्ध है, बल्कि इसे डीजल इंजन के साथ भी खरीदा जा सकता है जो वर्तमान परिदृश्य में काफी दुर्लभ है. नेक्सॉन डीजल की कीमतें ₹13 लाख से ₹15.50 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हैं. इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 114 बीएचपी की ताकत और 260 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है जिसे 6-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है.

    sonet fe 2

    किआ सॉनेट
    किआ सॉनेट एक और पेशकश है जिसमें पावरट्रेन और गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन की एक बड़ी सूची है. अगर आप डीजल-ऑटोमैटिक चाहते हैं तो आपको ₹13.05 लाख से ₹14.89 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच खर्च करना होगा. यह 1.5-लीटर डीज़ल इंजन 114.5 बीएचपी की ताकत और 250 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है, जिसे ज्यादा बेहतर 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इस सूची में डीजल के साथ जोड़ा गया यह एकमात्र उचित ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. यह क्लच रहित मैनुअल ट्रांसमिशन भी देता है जो शहर में ड्राइविंग को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए क्लच पेडल को हटा देता है.

    rust0r4 mahindra xuv300 625x300 19 December 18

    महिंद्रा एक्सयूवी300
    डीज़ल ऑटोमैटिक विकल्प के साथ ₹15 लाख से कम कीमत में यह आखिरी विकल्प है. तो आप जानते हैं कि इस सूची में केवल सब-4 मीटर एसयूवी शामिल हैं. डीजल ऑटोमैटिक वाली XUV300 की कीमत ₹12.31 से ₹14.76 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. XUV300 में 1.5-लीटर डीजल भी मिलता है जो 115.4 बीएचपी की ताकत और 300 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है, जिसे 6-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है.

    Calendar-icon

    Last Updated on November 24, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें