लॉगिन

स्कोडा काइलाक की शुरुआती कीमत 30 अप्रैल तक बढ़ीं

स्कोडा काइलाक चार ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमत वर्तमान में रु.7.89 लाख से लेकर रु.14.40 लाख तक हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 2, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • स्कोडा काइलाक की शुरुआती कीमतें 30 अप्रैल तक वैध रहेंगी
  • इसकी कीमत रु.7.89 लाख से लेकर रु.14.40 लाख तक हैं
  • काइलाक में 1.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है

स्कोडा ने काइलाक एसयूवी की शुरुआती कीमत अप्रैल 2025 के अंत तक बढ़ा दी है. नवंबर में वैश्विक स्तर पर लॉन्च की गई इस एसयूवी की कीमत वर्तमान में रु.7.89 लाख से रु.14.40 लाख (एक्स-शोरूम) है. यह खबर उस समय आई है जब ब्रांड ने वाहन के निर्माण में तेजी लाने की घोषणा की है और कहा है कि मई 2025 के अंत तक वाहन के लिए 15,000+ ओपन बुकिंग को मंजूरी दे दी जाएगी.

 

यह भी पढ़ें: स्कोडा काइलाक की बकाया बुकिंग की डिलेवरी मई 2025 के अंत तक हो जाएगी पूरी

Skoda Kylaq

काइलाक भारत में स्कोडा की पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी थी

 

लॉन्च होने के बाद, काइलाक ने भारत में सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में स्कोडा की शुरुआत की. इस एसयूवी को MQB 27 प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, जो भारत-के लिए बने खास MQB A0 प्लैटफॉर्म की तर्ज पर ही है, और स्कोडा इंडिया के पोर्टफोलियो में कुशक के नीचे है. निर्माता ने तब कहा था कि उसका लक्ष्य एक महीने में 8500 काइलाक का निर्माण करना है, हालाँकि बिक्री शुरू होने के बाद से उत्पादन में दो बार वृद्धि की गई है.

 

यह भी पढ़ें: कार एंड बाइक अवॉर्ड्स 2025: स्कोडा काइलाक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने जीता कार ऑफ द ईयर का खिताब

 

काइलाक को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में एडल्ट और बच्चे दोनों की सुरक्षा के लिए 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग भी मिली. एडल्ट यात्री सुरक्षा स्कोर 32 में से 30.88 अंक रहा, जबकि बच्चे की सुरक्षा स्कोर 49 में से 45 अंक रहा.

 

पावरट्रेन के मामले में, काइलाक में 1.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो भारत में स्कोडा और फोक्सवैगन के कई अन्य मॉडलों में भी इस्तेमाल किया जाता है. यह यूनिट 114 बीएचपी और 178 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है. मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के माध्यम से पावर को आगे के पहियों तक भेजा जाता है, हालांकि खरीदारों को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय स्कोडा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें