लॉगिन

कार एंड बाइक अवॉर्ड्स 2025: स्कोडा काइलाक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने जीता कार ऑफ द ईयर का खिताब

सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में स्कोडा की हालिया प्रविष्टि ने महिंद्रा थार रॉक्स, एमजी विंडसर, सिट्रोन बसॉल्ट और BYD सील जैसी कारों को पछाड़कर खिताब जीत लिया.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 12, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • काइलाक भारत में स्कोडा ऑटो की पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है
  • इस एसयूवी को भारत एनकैप से 5-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है
  • यह प्रतिष्ठित पुरस्कार 2024 में ह्यून्दै वरना ने 2024 में जीता था

महिंद्रा थार रॉक्स और एमजी विंडसर ईवी जैसी कई बेहतरीन प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए, भारत में स्कोडा ऑटो की पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी, काइलाक ने वार्षिक कार एंड बाइक अवार्ड्स 2025 में प्रतिष्ठित कार ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया है. नई दिल्ली में एक शानदार समारोह में बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ तपन सिंघल और कार एंड बाइक के एडिटर-इन-चीफ गिरीश करकेरा ने विजेता की घोषणा की. इस साल के एडिशन में सिट्रॉन बसॉल्ट और BYD सील शीर्ष 5 कारों में शामिल रहीं.

 

यह भी पढ़ें: कार एंड बाइक अवार्ड्स 2025: स्कोडा काइलाक ने जीता सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ द ईयर का पुरस्कार

Trackday 352

सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने अपनी ऑल-राउंडर वाली क्षमताओं से कार एंड बाइक जूरी को प्रभावित किया

 

स्कोडा काइलाक ह्यून्दे वर्ना, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस, फोक्सवैगन टाइगुन और किआ सॉनेट जैसी कारों का अनुसरण करती है, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है. सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने अपनी मजबूत निर्माण गुणवत्ता, फीचर-समृद्ध कैबिन, ड्राइविंग क्षमता और सुरक्षा सहित अपनी सभी क्षमताओं से कार एंड बाइक जूरी को प्रभावित किया. काइलाक को 2024 के अंत में रु.7.89 लाख (एक्स-शोरूम) की आक्रामक शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था और इसने बाजार में तहलका मचा दिया था.

 

Skoda Kylaq 5

स्कोडा काइलाक के कैबिन में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स हैं

 

स्कोडा काइलाक में कई शानदार फीचर हैं, जिसमें इलेक्ट्रिक और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग और इलेक्ट्रिक सनरूफ शामिल हैं. यह एक आजमाए हुए और परखे हुए 1.0 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन पर चलता है जो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के विकल्प के साथ आता है. इस एसयूवी में छह एयरबैग स्टैण्डर्ड के तौर पर आते हैं, जिसने भारत एनकैव क्रैश टेस्ट में 5-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग भी हासिल की है, इसके बड़े मॉडल स्कोडा कुशक के बाद जो ग्लोबल एनकैप द्वारा इसी तरह की रेटिंग का दावा करती है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय स्कोडा मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें