लॉगिन

महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारें जल्द देने जा रहीं दस्तक, कंपनी ने दी पहली झलक

टीज़र ऑटोमेकर के नए बॉर्न इलेक्ट्रिक वाहनों को दिखाता है जो महिंद्रा के बॉर्न इलेक्ट्रिक विज़न का एक हिस्सा हैं और जुलाई 2022 में अपनी शुरुआत करेंगे.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 12, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लाइन-अप का पहला टीज़र जारी कर दिया है. यह टीज़र वाहन निर्माता के नई बॉर्न इलेक्ट्रिक वाहनों को दिखाता है जो ब्रांड के बॉर्न इलेक्ट्रिक विज़न का एक हिस्सा हैं, और इसके पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रसार करेंगे. टीज़र से आगे पता चलता है कि नई महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी रेंज जुलाई 2022 में अपनी शुरुआत करेगी, और इसमें कंपनी की एक नई डिजाइन भाषा की एक झलक दी गई है. यह यूके में ऑटोमेकर के नए महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन यूरोप (एमएडीई) स्टूडियो में डिजाइन किए जाने वाले पहले मॉडल हैं.

    टीज़र को साझा करते हुए, महिंद्रा ने लिखा, "बॉर्न इलेक्ट्रिक वाहनों की एक नई दुनिया में आपका स्वागत है. महिंद्रा की वैश्विक डिजाइनरों, इंजीनियरों और विशेषज्ञों की टीम द्वारा आपके लिए लाई गईं शानदार प्रदर्शन वाली इलेक्ट्रिक कारों की रेंज जल्द ही आ रहा है जुलाई 2022 में." महिंद्रा ने अपने बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन का खुलासा कर दिया है.

    यह भी पढ़ें : महिंद्रा eXUV300 के लॉन्च पर कंपनी ने किया खुलासा, जानें कब आएगी ये कार

    हालांकि, इलेक्ट्रिक एसयूवी के टीज़र से हमें उम्मीद से कम जानकारी मिलती है, फिलहाल टीज़र से इतना तो पता चलता है कि इसकी डिजाइन भाषा निश्चित रूप से बोल्ड दिखती है और एलईडी डीआरएल एसयूवी के चेहरे पर सी-आकार की लाइटिंग के साथ दी गई हैं साथ ही बोनट पर एक एलईडी पट्टी भी नज़र आ रही है. डिजाइन की बात करें तो यह काफी हद तक नई XUV700 के समान दिखती है. टीज़र में इसकी टेललाइट्स का भी खुलासा हुआ जो बेहद शानदार दिख रही हैं. इन एसयूवी में उभरा हुआ बॉडी स्टाइल इसके पूरे डिजाइन को तेज और आकर्षक बनाता है. 

    qq71bqj4
    महिंद्रा बॉर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीज़र निकट भविष्य में कम से कम 3 नई एसयूवी का वादा करता है

    महिंद्रा ने घोषणा की है कि वह अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को विकसित करने के लिए लगभग 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी ने यह भी कहा कि वह भविष्य में अपने ICE पोर्टफोलियो में चार एसयूवी को इलेक्ट्रिक कारों में परिवर्तित करेगी. जिसमें  ई-एक्सयूवी 300 कंपनी की चार में से पहली कार हो सकती है, जबकि कंपनी अपने पोर्टफोलियो में चार बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करेगी. आने वाले हफ्तों में नई बॉर्न इलेक्ट्रिक रेंज के बारे में अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है. 

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें