लॉगिन

BS6 महिंद्रा अल्तुरस, XUV500, स्कॉर्पियो, बोलेरो और मराज़ो पर बंपर डिस्काउंट

बता दें कि महिंद्रा द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑफर्स इसी महीने के लिए हैं और 31 जनवरी 2021 के बाद यह मान्य नहीं होंगे. जानें किस SUV पर कितना लाभ?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 18, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    नए साल की शुरुआत में अच्छी बिक्री से शुरूआत करने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आधिकारिक रूप से BS6 कार रेन्ज पर बंपर डिस्काउंट्स दिए हैं, इनमें नई जनरेशन महिंद्रा थार को शामिल नहीं किया गया है. कंपनी ने भारतीय बाज़ार में अपने वाहनों पर रु 3.06 लाख तक लाभ दिया है जिसमें कैश डिस्काउंट, ऐक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और बाकी ऑफर्स शामिल हैं. बता दें कि महिंद्रा द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑफर्स इसी महीने के लिए हैं और 31 जनवरी 2021 के बाद यह मान्य नहीं होंगे. ये भी बता दें कि देशभर में शहर, प्रांत और डीलरशिप के हिसाब से इन ऑफर्स में बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

    ti2if6tमहिंद्रा अल्तुरस G4 पर रु 2.20 लाख नकद छूट का फायदा उठा सकते हैं

    महिंद्रा की सबसे महंगी SUV पर सबसे ज़्यादा रु 3.06 लाख का लाभ दिया जा रहा है और इसमें दिलचस्पी रखने वाले BS6 इंजन वाली महिंद्रा अल्तुरस जी4 पर रु 2.20 लाख नकद छूट का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा रु 50,000 का ऐक्सचेंज बोनस भी आपको मिलेगा. कंपनी कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अन्य डिस्काउंट में क्रमशः रु 16,000 और रु 20,000 का फायदा ग्राहकों को दे रही है.

    778kf9a8महिंद्रा स्कॉर्पियो पर कुल रु 39,502 का लाभ दिया गया है

    महिंद्रा स्कॉर्पियो पर कुल रु 39,502 का लाभ दिया गया है जिसमें रु 10,002 की नकद छूट, रु 15,000 का ऐक्सचेंज बोनस, रु 4,500 कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अलग से रु 10,000 के बाकी ऑफर्स दिए जा रहे हैं. महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी पर कंपनी ने कुल रु 62,055 का लाभ दिया है जिसमें रु 38,055 कैश डिस्काउंट, रु 20,000 ऐक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में रु 4,000 का लाभ दिया है.

    r3aj37tमहिंद्रा XUV500 पर कंपनी कुल रु 59,000 का लाभ दे रही है

    महिंद्रा XUV500 पर कंपनी कुल रु 59,000 का लाभ दे रही है जिसमें कैश डिस्काउंट रु 20,000 और ऐक्सचेंज बोनस पर रु 20,000 हैं. इस SUV पर आपको रु 9,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रु 10,000 का लाभ अन्य ऑफर्स के रूप में दिया जा रहा है. महिंद्रा मराज़ो पर कुल रु 36,000 का लाभ मिला है जिसमें रु 15,000 नकद छूट, रु 15,000 ऐक्सचेंज बोनस के साथ रु 6,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है.

    ये भी पढ़ें : नई महिंद्रा थार को दिसंबर 2020 में मिली 6,500 बुकिंग, मिल रही लंबी वेटिंग

    BS6 महिंद्रा बोलेरो में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक कुल रु 24,000 का लाभ इस SUV की खरीद पर ले सकते हैं. इन लाभों में रु 3,500 की नकद छूट, रु 10,000 का ऐक्सचेंज बोनस, और कॉर्पोरेट के साथ अन्य ऑफर्स के रूप में क्रमशः रु 4,000 और रु 6,500 की छूट दी जा रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें