लॉगिन

महिंद्रा ने थार.ई इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट को पेश किया

थार.ई को INGLO प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जो भविष्य में 5 अन्य इलेक्ट्रिक एसयूवी का आधार बनेगा.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 15, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा ने Thar.e कॉन्सेप्ट को पेश कर दिया है. बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर बना यह कॉन्सेप्ट मूल रूप से हमें इस बात की एक झलक दिखाता है कि भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय थार एसयूवी का इलेक्ट्रिक मॉडल कैसा दिखेगा.

    Mahindra Unveils Thar e Electric SUV Concept 1

    यह कॉन्सेप्ट बिल्कुल नए INGLO प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है

     

    दिखने में थार.ई कॉन्सेप्ट थार के बॉक्सी डिजाइन को बरकरार रखता है, जो इसके सबसे लोकप्रिय डिजाइन एलिमेंट्स में से एक है. एसयूवी का बाकी हिस्सा, कमोबेश मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग दिखता है और इसमें फॉक्स ग्रिल में चौकोर आकार के हेडलैंप जुड़े हैं. कॉन्सेप्ट वाहन मौजूदा मॉडल की तुलना में जमीन से अधिक ऊंचाई पर है, जिसके दोनों ओर बड़े पहिये मिलते हैं. चेहरे के समान, पीछे भी चौकोर टेललैंप मिलते हैं जो इसके हेडलैंप से मिलते जुलते हैं. यह कॉन्सेप्ट बिल्कुल नए INGLO प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जो भविष्य में 5 अन्य SUVs पर भी आधारित होगा. आकार की बात करें तो एसयूवी में लगभग 250 से 300 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस, 2,775 मिमी और 2,975 मिमी के बीच का व्हीलबेस, 640-680 मिमी का फ्रंट ओवरहैंग और 680-740 मिमी का रियर ओवरहैंग होगा.

     

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन परआधारित वैश्विक पिक-अप के कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा

     

    महिंद्रा द्वारा दिखाए गए स्केच के अनुसार, एसयूवी के कैबिन में एक बड़ी फ्रीस्टैंडिंग ड्राइवर-सेंट्रिक स्क्रीन और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा. एसयूवी में संभवतः 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम भी होगा, जिसे इसकी आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए एक फीचर के रूप में घोषित किया गया था.

     

    महिंद्रा ने इवेंट में घोषणा की है वह आने वाले समय में वह अपने पूरे वाहन लाइनअप को इलेक्ट्रिक में परिवर्तित करने की योजना बना रही है और बोलेरो.ई, स्कॉर्पियो.ई और एक्सयूवी.ई के लिए विकास योजनाओं का भी खुलासा किया, जो सभी INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 15, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें