लॉगिन

15 अगस्त पर महिंद्रा की बड़ी योजना, थार ईवी, स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक सहित पेश करेगा कई मॉडल

Calendar-icon

द्वारा ध्रुव अत्री

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 8, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 15 अगस्त, भारत के स्वतंत्रता दिवस पर एक नया मॉडल पेश करने का फैसला किया है. हालाँकि, इस साल भारतीय यूवी कार निर्माता वैश्विक स्तर पर जा रहा है. घरेलू वाहन निर्माता 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में एक विशेष कार्यक्रम की मेजबानी करेगा, जहां वह कई नई कॉन्सेप्ट और संभवतः अपने आने वाले मॉडलों के प्रोडक्शन रेडी मॉडल का प्रदर्शन करेगी. हम इनमें से कुछ पर नज़र डालेंगे जिनकी पुष्टि हो चुकी है और कुछ जिनको दिखाए जाने की उम्मीद है.

     

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट 15 अगस्त, 2023 को होगा पेश

     

    महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर बना पिकअप ट्रक
    महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन प्लेटफॉर्म पर आधारित एक पिकअप ट्रक का भी टीज़र जारी किया था. यह एक वैश्विक मॉडल होगा जिसका लक्ष्य मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलियाई और दक्षिण अफ़्रीकी बाज़ार होंगे. इसे Z121 कोडनेम दिया गया है, इसमें स्कॉर्पियो एन वाला 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलने की संभावना है. हमने पूर्व में महिंद्रा की स्कॉर्पियो गेटअवे देखी है, इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि यह भारत में भी लॉन्च होगी.

     

    महिंद्रा थार.e
    हम सभी महिंद्रा थार को एक दमदार ऑफ-रोडर के रूप में जानते हैं जो डीजल पर चलती थी, लेकिन दूसरी पीढ़ी में इसे पेट्रोल इंजन विकल्प भी मिला. अब, महिंद्रा ने पुष्टि की है कि वह एसयूवी के इलेक्ट्रिक वैरिएंट पर काम कर रही है. कॉन्सेप्ट ईवी को 15 अगस्त को महिंद्रा इवेंट में दिखाया जाएगा. इसे थार.e कहा जाएगा, इस कॉन्सेप्ट एसयूवी को इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के साथ जोड़े जाने पर एक शानदार ऑफ-रोड मशीन बनना चाहिए, जिसमें शुरुआत से ही इसके सभी लो-एंड टॉर्क उपलब्ध होते हैं.

    महिंद्रा एक्सयूवी.e9
    महिंद्रा XUV700-आधारित इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन मॉडल भी दिखा सकता है. पिछले साल महिंद्रा इवेंट में अन्य सभी बॉर्न इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ इसे पहली बार कॉन्सेप्ट फॉर्म में पेश किया गया था.

     

    महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर्स
    इसके अलावा, महिंद्रा अपने नए हल्के वजन वाले ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म ओजा को भी दिखाएगा, जो कम से कम चार अलग-अलग आकार के ट्रैक्टर तैयार कर सकता है. ओजा नाम संस्कृत शब्द 'ओजस' से लिया गया है जो जीवन शक्ति, ऊर्जा और शक्ति का प्रतीक है. यह एक वैश्विक ट्रैक्टर ब्रांड होगा जिसे महिंद्रा ग्लोबल रिसर्च वैली में मित्सुबिशी के सहयोग से तैयार किया गया है.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 8, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें