लॉगिन

मात्र Rs. 10,000 की लागत में शख्स ने बनाया 7 सीटर दोपिहया वाहन, वीडियो वायरल

7 सीटर दोपहिया वाहन युवक द्वारा बनाया गया है और उसका दावा है कि यह एक बार में 200 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 1, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    हमारा देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है चाहे गांव हो या शहार आज का युवा अपने अंदर के हुनर का मुज़ायरा पेश करने से तनिक भी पीछे नहीं हटता है, और अक्सर प्रतिभावान भारतीयों के कुछ शानदार उदाहरण सोशल मीडिया के माध्यम से देखने को मिलते रहते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है, जिसमें एक युवक ने सोलर पैनल से चलने वाले 7 सीटर दो पहिया का निर्माण किया है. जी! हां आपने बिल्कुल सही सुना 7 सीटर दोपहिया वाहन युवक द्वारा बनाया गया है और उसका दावा है कि यह एक बार में 200 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है. वाहन पर वह 7 लोगों के साथ सफर करता देखा जा सकता है.

     

    7seater electric bike, Solar powered 7seater electric bike #solar #ev #electric #electric #electricbike #electricsolarbike #homemadesolarelectricbike #asadabdullah62 pic.twitter.com/ofNc6Pj8pl

    — Asad Abdullah (@asadabdullah62) April 26, 2023

     

    वीडियो में युवक कहता नज़र आ रहा है, "मैंने सोलर पैनल की मदद से इस 7 सीटर दोपिया का निर्माण किया है, जो कि धूप से भी बचाता है और  एक बार में 200 किमी. से अधिक की दूरी तय कर सकता है, और जब तक धूप है ये चलता रहेगा कोई दिक्कत नहीं आएगी." इसके बाद वीडियो में युवक ने बताया कि, वाहन को मात्र ₹8 से ₹10 हजार की लागत से बनाया गया है और इसमें सारा सामान कबाड़ से लेकर इस्तेमाल किया गया है और आप देख सकते हैं कि एक साथ इसमें कितने लोग बैठे हैं.

     

    यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ग्राहकों को अलग से बेचे गए चार्जर के पैसे वापस करेंगे

     

    गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है, जब भारत में जुगाड़ से बनाए गए वाहन का वीडियो सामने आया है, इससे पहले एक दत्रोत्तय लोहार नाम के शख्स द्वारा कबाड़ की मदद से महज ₹60 हज़ार की लागत से बनाई गई एक जीप का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद महिंद्रा समूह के मालिक आनंद महिंद्रा ने भी उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कर उस शख्स की जमकर तारीफ की थी और उसके जुगाड़ से बनाए गए वाहन के बदले में उसे एक नई महिंद्रा बोलेरो उपहार में देने का निर्णय लिया था.

    Calendar-icon

    Last Updated on May 1, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें