लॉगिन

महज़ 1 महीने में मारुति सुज़ुकी ने बेचीं 19,000 से ज्यादा बलेनो, कंपनी ने दर्ज की 110% की ग्रोथ

मारुति सुज़ुकी बलेनो देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हैचबैक में से एक है. यह कार लगातार बिक्री के नए रिकॉर्ड बना रही है. सिर्फ 2 साल में मारुति इस कार की 2 लाख से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है. जुलाई 2017 में कंपनी ने बलेनो की 19,153 यूनिट बेचीं. जानें अब कौन से पायदान पर है ये प्रिमियम हैचबैक?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 14, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • मारुति सुज़ुकी बलेनो ने वैगन आर और डिज़ायर को बिक्री में पीछे छोड़ दिया है
  • 26,009 युनिट के साथ जुलाई 2017 की बेस्ट सेलिंग कार मारुति की अल्टो है
  • मारुति के बाद ह्यूंदैई की तीन कारें भी टॉप 10 सेलिंग लिस्ट में शामिल हैं
मारुति सुज़ुकी की फेमस हैचबैक बलेनो अब भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. अब कंपनी ने जुलाई 2017 में इस कार की 19,153 यूनिट बेचकर अबतक की सबसे अच्छी मासिक ग्रोथ दर्ज ही है. इसके साथ ही कंपनी ने बिक्री में 110 प्रतिशत की ग्रोथ भी दर्ज की है जो कंपनी का नया रिकॉर्ड भी है. इस प्रिमियम हैचबैक को कंपनी ने 2015 में लॉन्च किया था और लॉन्च होने के बाद से ही यक कार लोगों को बेहद पसंद आ रही है. बता दें कि जुलाई 2017 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में दूसरे नंबर पर बलेनो आई है. पहले नंबर पर सेल्स के कई रिकॉर्ड बना चुकी मारुति की ही अल्टो है जो 26,009 युनिट बिकी है.
 
maruti suzuki baleno
बलेनो ने कंपनी की ही बेस्टसेलिंग कारों को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है
 
मारुति सुज़ुकी बलेनो ने कंपनी की ही बेस्टसेलिंग कारों को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है. बलेनो वैगन आर, ऑल न्यू डिज़ायर और स्विफ्ट को पीछे छोड़ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. सिर्फ बलेनो ही नहीं, नैक्सा के बैनर तले बिक रहीं सिआज़, इग्निस और एस-क्रॉस की सेल में भी अच्छी ग्रोथ दर्ज की गई है. मारुति ने बलेनो की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इसका प्रोडक्शन गुजरात में शिफ्ट किया है और कंपनी इस कार के लॉन्च के बाद इसकी 2 लाख से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है. बावजूद इसके कार के वेटिंग पीरियड में कोई कमी नहीं आई है और अब भी ग्राहकों को मॉडल के हिसाब से करीब 4 महीने तक का वेटिंग पीरियड मिल रहा है.
 
hyundai creta facelift
ह्यूंदैई की तीन कारें भी टॉप 10 सेलिंग लिस्ट में शामिल हैं

 
ये हैं जुलाई 2017 में बिकने वाली टॉप-10 कारें

मॉडल कितनी कार बिकीं
मारुति सुज़ुकी अल्टो 26,009
मारुति सुज़ुकी बलेनो 19,153
मारुति सुज़ुकी वैगन आर 16,301
मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा 15,243
मारुति सुज़ुकी डिज़ायर 14,703
मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट 13,738
ह्यूंदैई ग्रैंड आई10 12,002
ह्यूंदैई आई20 11,390
मारुति सुज़ुकी सेलेरियो 11,087
ह्यूंदैई क्रेटा 10,556
 
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें