लॉगिन

मारुति सुजुकी ने अर्टिगा, वैगनआर सहित सभी एरिना मॉडलों का ब्लैक एडिशन लॉन्च किया

नए एरिना ब्लैक एडिशन मॉडल पर्ल मिडनाइट ब्लैक कलर में आते हैं और ऑल्टो के10, सेलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिज़ायर, ब्रेज़ा और अर्टिगा जैसे मॉडल अब ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम में उपलब्ध हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 9, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    कोई भी लोकप्रिय टीवी शो चाहे कुछ भी कहे, 'ब्लैक' हमेशा 'ब्लैक' ही रहेगा और अगर आप उन चुनिंदा लोगों में से हैं जो नई कार खरीदने की बात आती है तो क्लासिक ब्लैक रंग को पसंद करते हैं, तो मारुति सुजुकी में आपके लिए कुछ हो सकता है. कंपनी इस साल भारत में अपनी 40वीं वर्षगांठ मना रही है और इस मौके को यादगार बनाने के लिए मारुति ने नए ब्लैक एडिशन मॉडल पेश किए हैं. इस साल की शुरुआत में कार निर्माता ने नेक्सा ब्रांड मॉडल के लिए ब्लैक एडिशन वर्जन पेश किया था, और अब मारुति ने एरिना ब्लैक एडिशन मॉडल लॉन्च किया है.

    यह भी पढ़ें: अपने 40 सालों का जश्न मनाते हुए मारुति सुजुकी ने नेक्सा ब्रांड के तहत ब्लैक एडिशन पेश किए

    नए एरिना ब्लैक एडिशन मॉडल पर्ल मिडनाइट ब्लैक कलर में आते हैं और ऑल्टो के10, सेलेरियो, वैगन आर, स्विफ्ट, डिज़ायर, ब्रेज़ा और एर्टिगा जैसे मॉडल अब ऑल-ब्लैक रंग उपलब्ध है. नए रंग के अलावा,यह कारें बाकी सभी फीचर्स और स्पेक्स के मामले में अपरिवर्तित रहेंगी.'

    nexa

    इससे पहले जनवरी 2023 में मारुति ने इग्निस, बलेनो, सियाज, एक्सएल6 और ग्रांड विटारा जैसी नेक्सा कारों का ब्लैक एडिशन लॉन्च किया था.

    इसके अतिरिक्त, मारुति सुजुकी इंडिया भी अपनी सभी कारों के लिए नए एक्सेसरी पैकेज की पेशकश कर रही है, जिनकी कीमत ₹14,990 से शुरू होती हैं और ₹35,990 के बीच हैं. एक्सेसरीज पैकेज में बम्पर कॉर्नर प्रोटेक्टर्स, विंडो वाइजर्स, फ्लोर मैट्स, अतिरिक्त बाहरी गार्निश, सीट और स्टीयरिंग कवर्स, कुशन आदि जैसे किट शामिल हैं.

    फोटो सूत्र: TeamBHP

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें