मारुति सुज़ुकी का उत्पादन बढ़ा; अगस्त 2020 में 11% ज़्यादा कारें बनाई

मारुति सुज़ुकी इंडिया ने पिछले साल इसी महीने में बने 1,11,370 वाहनों की तुलना में अगस्त 2020 में 1,23,769 वाहनों का निर्माण किया है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 8, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    कोरोनावायरस महामारी सभी ऑटो कंपनियों के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय रहा है. व्यवसायों और बाद में अर्थव्यवस्था के प्रभावित होने के साथ, हर कोई बेहतर नतीजों की उम्मीद कर रहा है. धीरे-धीरे कारोबार पटरी पर लौट रहा है और अगस्त में ऑटो जगत में बिक्री के साथ उत्पादन में भी सुधार हुआ है. मारुति सुज़ुकी इंडिया ने एक BSE फाइलिंग में बताया है कि उसने अगस्त 2020 में पिछले साल के मुकाबले 11 प्रतिशत ज़्यादा वाहन बनाए. जुलाई 2020 में इसी आंकड़ा में 19.19 फीसदी की गिरावट देखी गई थी.

    halk2r0o

    कॉम्पैक्ट वाहनों का उत्पादन लगभग पिछले साल अगस्त जितना ही रहा.

    कुल मिलाकर कंपनी ने अगस्त 2020 में 1,23,769 वाहनों का निर्माण किया, जबकि पिछले साल इसी महीने में उसने 1,11,370 वाहन बनाए थे. इनमें 1,21,381 कारें थीं यानि फिछले साल बनी 1,10,214 कारों के मुकाबले 10.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अगस्त 2020 में मिनी हैचबैक - ऑल्टो और एस-प्रेसो का उत्पादन पिछले वर्ष इसी महीने में निर्मित 13,814 इकाइयों की तुलना में 22,208 कारों पर रहा, यानि 60.76 प्रतिशत की बढ़त. नई वैगनआर, सेलेरियो, स्विफ्ट, डिजायर, इग्निस, बलेनो और ग्लेन्जा जैसे कॉम्पैक्ट वाहनों का उत्पादन 67,348 कारें के साथ लगभग पिछले साल जितना ही रहा. हालांकि, सियाज के आंकड़े पिछले साल के 2285 के मुकाबले 1190 पर रुक गए यानि 47.92 प्रतिशत कम.

    यह भी पढ़ें: कार बिक्री अगस्त 2020: 6 महीने बाद मारुति सुज़ुकी की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज हुई

    k0ta6vmo

    एमपीवी सेगमेंट कंपनी ने इस बार 43.96 प्रतिशत कि वृद्धि दर्ज की है.  

    अगस्त 2020 में, जिप्सी, एर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेज़ा और एक्सएल 6 वाले एमपीवी सेगमेंट में पिछले साल बनी 15,099 कारों की तुलना में इस बार 21,737 कारें बनी, जिसका मतलब है 43.96 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. पिछले साल 11,921 कारों की तुलना में ईको वैन का उत्पादन भी 8,898 इकाइयों के साथ 26.49 प्रतिशत घट गया.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें