लॉगिन

मारुति सुज़ुकी ने फरवरी 2021 में पिछले साल के मुकाबले बनाए 19.3 प्रतिशत ज़्यादा वाहन

मारुति सुज़ुकी इंडिया ने पिछले महीने 168,180 वाहनों का उत्पादन किया है, जो पिछले साल के इसी महीने में बने 140,933 वाहनों की तुलना में 19.2 प्रतिशत ज़्यादा है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 8, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी  इंडिया ने फरवरी 2021 के महीने के लिए उत्पादन के आंकड़ों की घोषणा की है. भारत की प्रमुख कार निर्माता ने कहा कि पिछले साल फरवरी में में बने 1,40,933 वाहनों के मुकाबले फरवरी 2021 में इसका कुल उत्पादन 19.3 प्रतिशत बढ़कर 1,68,180 इकाई हो गया. अगर केवल कारों की बात करें तो पिछले महीने दर्ज की गई संख्या फरवरी 2020 में की तुलना में थोड़ी बेहतर है. पिछले महीने निर्मित यात्री वाहनों की कुल संख्या 1,65,383 इकाई थी, जो पिछले साल इसी महीने में बनी 1,40,370 इकाइयों की तुलना में 18 प्रतिशत ज़्यादा है.

    k2ui3u1o

    कॉम्पैक्ट कारों के उत्पादन में कंपनी ने 21.22 प्रतिशत की वृद्धि देखी है.  

    कंपनी ने जनवरी 2021 में 1,60,975 वाहन बनाए थे यानि इस महीने 4 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है. फरवरी 2021 में मिनी हैचबैक - ऑल्टो और एस-प्रेसो का उत्पादन 4 प्रतिशत घटकर 28,213 इकाई रह गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में 29,676 यूनिट का उत्पादन हुआ था. हालांकि, वैगनआर, सेलेरियो, स्विफ्ट, डिजायर, इग्निस, बलेनो और ग्लेन्जा जैसी कॉम्पैक्ट कारें की 91,091 इकाइयों बनी जो एक साल पहले निर्मित 75,142 इकाइयों की तुलना में 21.22 प्रतिशत की वृद्धि है. वहीं फरवरी 2020 में बनी 2,950 इकाइयों की तुलना में सियाज़ कॉम्पैक्ट सेडान का उत्पादन 34.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,943 इकाई रहा.

    यह भी पढ़ें: मारुति सुज़ुकी इंडिया का सर्विस नेटवर्क 4,000 टचपॉइंट के पार, जोड़े 208 नए केंद्र

    r9b77hb8

    इस बार पिछले साल से 33.11 प्रतिशत ज़्यादा यूटिलिटी व्हीकल बने हैं.

    यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में मारुति सुज़ुकी जिप्सी, एर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेज़ा और एक्सएल 6 जैसी कारों का उत्पादन करती है. कंपनी ने पिछले साल के इसी महीने में निर्मित 21,737 इकाइयों की तुलना में इस बार 32,501 कारें बनाकर 33.11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. कंपनी ने जनवरी 2021 से अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए जिम्नी एसयूवी का उत्पादन और निर्यात की शुरुआत की है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें