लॉगिन

नवंबर 2020 उत्पादन में मारुति सुज़ुकी ने 6 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की

मारुति सुज़ुकी इंडिया ने नवंबर 2020 में 150,221 वाहनों का निर्माण किया है, जो पिछले साल के इसी महीने में बनाई गई 1,41,834 कारों की तुलना में लगभग 6 प्रतिशत ज़्यादा है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 7, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    देश की प्रमुख ऑटो कंपनी मारुति सुज़ुकी इंडिया ने आधिकारिक तौर पर बतया की है कि उसने नवंबर 2020 उत्पादन में लगभग 6 प्रतिशत साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की है. पिछले महीने दर्ज संख्या कार निर्माता द्वारा नवंबर 2019 में हासिल किए गए आंकडो़ से थोड़ा बेहतर है. कंपनी के मुताबिक इस बार उसका कुल उत्पादन 1,50,221 यूनिट रहा जो पिछले साल इसी महीने में 1,41,834 यूनिट था. पिछले महीने निर्मित यात्री वाहनों की कुल संख्या 1,46,577 इकाई थी, जो पिछले साल इसी महीने में बनी 1,39,084 कारों से 5.38 प्रतिशत ज़्यादा है.

    hf2bso6s

    ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी मिनी हैचबैक के उत्पादन में मामूली वृद्धि दिखी.

    कंपनी ने अक्टूबर 2020 में 1,82,490 वाहनों का निर्माण किया था, जिसका मतलब है इस बार महीने-दर-महीने (MoM) के आंकड़ो में 17.68 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. नवंबर 2020 में ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी मिनी हैचबैक के उत्पादन में 24,336 यूनिट्स की मामूली वृद्धि देखी गई, जबकि पिछले साल इसी महीने 24,052 कारें बनी थीं. इसके अलावा, वैगनआर, सेलेरियो, स्विफ्ट, डिज़ायर, इग्निस, बलेनो और ग्लेन्जा जैसे कॉम्पैक्ट वाहनों के उत्पादन में एक साल पहले बनी 78,133 कारों के मुकाबले 85,118 कारों के साथ 8.93 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.

    यह भी पढ़ें: कार की बिक्री नवंबर 2020: मारुति सुज़ुकी ने अक्टूबर 2020 के मुकाबले 16% की गिरावट देखी

    a2dhoeoo

    युटिलिटी सेगमेंट में पिछले साल के मुकाबले 9.07 प्रतिशत की कमी आई है

    Ciaz कॉम्पैक्ट सेडान का उत्पादन नवंबर 2019 में बनी 1,830 कारों की तुलना में 1,192 इकाइयों पर 34.86 प्रतिशत कम हो गया. नवंबर 2020 में जिप्सी, एर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेज़ा और एक्सएल 6 के सेगमेंट में 24719 कारें बनी, जो पिछले साल बनी 27,187 कारों की तुलना में 9.07 प्रतिशत कम है. वहीं ईको वैन का उत्पादन 7,882 इकाइयों की तुलना में 42.24 प्रतिशत बढ़कर 11,212 इकाई हो गया.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें