लॉगिन

मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2022 में उत्पादन में 18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की

एक नियामक फाइलिंग में कार निर्माता ने दिसंबर 2022 में 1,24,722 वाहनों के कुल उत्पादन की सूचना दी, जबकि 2021 में इसी महीने में 1,52,029 वाहन बने थे.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 3, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2022 के महीने में उत्पादन संख्या में गिरावट देखी है, कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में इस बात का खुलासा किया. कार निर्माता ने 2022 के आखिरी महीने में 1,24,722 वाहनों के साथ उत्पादन में 18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की. कंपनी ने 2021 में इसी महीने में 1,52,029 वाहनों का उत्पादन किया था. वहीं नवंबर 2022 में कंपनी ने 1,52,786 वाहन बनाए थे यानि महीने-दर-महीने भी 18.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

    ni4qqha8

    दिसंबर में बलेनो, स्विफ्ट, डिज़ायर और वैगन आर का उत्पादन भी 16.5 प्रतिशत घंटा है.

    पिछले महीने सियाज का उत्पादन दिसंबर 2021 के मुक़ाबले 53.9 प्रतिशत बढ़ा जब 1,838 कारें बनी थीं. वहीं ईको का उत्पादन 13.3 प्रतिशत बढ़कर 10,250 वाहनों पर आ गया, जबकि 2021 में इसी महीने में 9,045 इकाइयों का उत्पादन हुआ था.

    अल्टो और एस-प्रेसो (मिनी सब-सेगमेंट) का उत्पादन दिसंबर 2022 में लगभग 41.5 प्रतिशत घटकर 11,348 इकाई रहा, जबकि एक साल पहले 19,396 कारें बनी थीं. वहीं बलेनो, स्विफ्ट, डिज़ायर और वैगन आर का उत्पादन भी 16.5 प्रतिशत घटकर 72,405 यूनिट रह गया, जबकि दिसंबर 2021 में यह आँकड़ा 86,694 यूनिट था.

    यह भी पढ़ें: ऑटो बिक्री दिसंबर 2022: मारुति सुजुकी ने महीने दर महीने बिक्री में 14.1% की गिरावट देखी

    यूटिलिटी व्हीकल का उत्पादन भी 31,794 यूनिट्स के मुकाबले घटकर 27,303 यूनिट्स रह गया. कार निर्माता ने यह भी बताया कि उसने दिसंबर 2022 में सुपर कैरी लाइट कमर्शियल व्हीकल की सिर्फ 587 यूनिट का उत्पादन किया, जबकि 2021 में इसी महीने में 3,262 वाहनों का उत्पादन हुआ था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें